लोकमतसत्याग्रह/ भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि, अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का रिटर्न ज्यादा रहा है. इसलिए यह निवेशकों के लिए आकर्षक बना हुआ है. शेयर बाजार से उन लोगों ने ज्यादा पैसा बनाया है, जिन्हें लॉन्ग टर्म के लिए शेयर में इनवेस्टमेंट किया है. कुछ स्टॉक्स ने तो निवेशकों को इतना मुनाफा दिया है कि उसे सुनकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. ऐसा ही हजारपति को करोड़पति बनाने वाला मल्टीबैगर शेयर है ज्योति रेजिन (Jyoti Resins Share). इस शेयर ने 20 साल में ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.
ज्योति रेजिन का शेयर की गिनती कभी पेनी स्टॉक्स में होती थी. लेकिन अब इस स्टॉक की गिनती निवेशकों की किस्मत चमकाने वाले शेयरों में होती है. 20 साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 0.33 रुपये थी. आज इसकी कीमत बढ़कर 1,184.90 रुपये तक पहुंच चुकी है. इस तरह इस मल्टीबैगर शेयर ने 20 साल की अवधि में निवेशकों को 3,59,345 रिटर्न दिया है. हालांकि, सोमवार को इस शेयर में बिकवाली देखी गई और यह 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.
5 साल में 5,013 चढ़ा शेयर
लॉन्ग टर्म में ज्योति रेजिन के शेयर ने निवेशकों को खूब मुनाफ दिया है. 20 साल में जहां यह शेयर 3,59,345 फीसदी चढ़ा है तो पिछले 5 साल में इस शेयर में 5,000 फीसदी की तेजी आई है. 29 जनवरी 2018 को इस शेयर का भाव 23.17 रुपये था जो आज बढ़कर 1,184.90 रुपये हो चुका है. इसी तरह एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 258 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 50 फीसदी मुनाफा दिया है.
10 हजार के बन गए 3.5 करोड़ रुपये
अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले ज्योति रेजिन के शेयर में 10 हजार रुपये लगाए थे और अपने निवेश को बनाए रखा था तो आज उसका निवेश 3.5 करोड़ रुपये की शक्ल ले चुका है. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए थे तो आज उसका पैसा बढ़कर 4,989,052 रुपये हो चुका है. इसी तरह अगर एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो वह पैसा 357,727 रुपये हो चुका है.
