लोकमतसत्याग्रह/मंडी में गेहूं 3125 रुपये बिक चुका है। गेहूं का यह भाव अबतक का सर्वाधिक रहा है। गेहूं के भाव बढ़ते ही आटा की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। इस कारण से बाजार में आटा 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। आटा के साथ साथ दाल,चावल, जीरा और घी के दाम में भी इस महीने में वृद्धी हुई हैं। जिसके कारण लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है। बढ़ती महंगाई का कारण दुकानदार पैक्ड खाद्य सामग्री पर लगने वाला 5 फीसद जीएसटी बता रहे हैं। क्योंकि सरकार ने पिछले साल ही 25 किलो से कम के पैक्ड सामान पर 5फीसद जीएसटी लगा दी थी। जिससे हर सामान की दर बढ़ी थी। पिछले तीन महीने में आटा पर 25 फीसद व अन्य सामग्री पर 5 से 10 फीसद महंगाई बढ़ी है।
आटा 40,32
तुअर दाल 110,120 100,110
मूंगदाल 90,100 80,90
जीरा 380,280
चावल 45,40
रिफाइंड 130,140
सरसों तेल 135,130
सांची घी 62, 560
व्यापारियों ने सरकारी दर से अधिक में खरीदा गेहूं–
इस बार किसानों से गेहूं की फसल व्यापारियों ने सरकारी दाम से अधिक में खरीद की। इसी कारण से किसानों ने शासन के लगाए गए कांटों पर निर्धारित दर पर फसल बेचने के स्थान पर व्यापारियों को गेहूं की फसल बेची। व्यापारी अब यह अनाज मील मालिकों को ऊंचे दाम पर बेचकर मुनाफा कमा रहे। मील मालिक आटा बनाकर महंगे दाम पर बेच रहे हैं। बाजार में छोटे दुकानदार सरबती गेहूं का दाम 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल है जबकि लोकमन 3200 रुपये में बिक रहा है।
इस तरह से बढ़ा आटे का दाम–
मंडी व्यापारी राजीव उपाध्याय का कहना है कि रविवार को मंडी में गेहूं का भाव 2600 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल तब खरीदा गया। आटा चक्की चलाने वाले रामसेवक का कहना है कि गेहूं का मंडी से 3 हजार रुपये प्रतिक्विंटल में खरीद रहे है। इस पर 3 रुपये प्रति किलो की पिसाई खर्च आता है। इसलिए गेहूं का आटा के दाम अधिक हुए हैं।
आटा 40 रुपये किलो बिक रहा है। उसका कारण गेहूं के दाम में हुई वृद्धी है। इसके अलावा चावल,घी, जीरा आदि पर भी दाम बढ़े हैं। सरसों के तेल प्रतिलीटर 5 रुपये बढ़ गया है जबकि रिफाइंड के दाम कम है। 25 किलो से कम के पैक्ड खाद्य सामग्री पर5 फीसद जीएसटी भी देनी पड़ती है। यह सब महंगाई का कारण है।
आशीष जैन, किराना कारोबारी
मोटे अनाज जैसे ज्वार व मक्का का आटा 50 रुपये किलो व बाजरा का आटा 40 रुपये किलो है। यही दाम पिछले साल भी था। पर इस बार गेंहू के आटा का दाम बढ़ गया है। दस किलो आटा का पैकट 370 रुपये होलसेल में है।
अनूप गर्ग, किराना कारोबारी
