लोकमतसत्याग्रह/व्यापार मेला की पचास फीसद आरटीओ टैक्स में छूट के नाम पर ग्राहकों से हजारों रूपए की एसेसरीज की राशि ऐंठने वाले आटो मोबाइल डीलरों को इसका जवाब देना होगा। परिवहन विभाग इसकाे लेकर नोटिस जारी कर डीलर्स का जवाब लेगा। डीलर्स मेला छूट व गाड़ी की उपलब्धता के आधार पर दवाब बना रहे हैं जिससे ग्राहक को नुकसान हो रहा है। यह एक दो हजार की नहीं बल्कि तीस से चालीस हजार तक की एसेसरीज है जो ग्राहकों पर थोपी जा रही है। आटोमोबाइल शोरूम पर साफ कहा जा रहा है कि यह तो लेना ही होगा तभी गाड़ी और मेला छूट मिलेगी।
इसमें आटोमेाबाइल शोरूमों में जाकर टीम ने पहले वाहनों के कुटेशन लिए और इसमें पाया कि स्पष्ट तौर पर वाहन डीलर एसेसरीज के नाम पर ठगी कर रहे हैं। बिना एसेसरीज के वाहन ही नहीं दिए जा रहे हैं, ऐसे में मजबूर होकर ग्राहक को एसेसरीज लेना पड़ रही हैं।
यहां मिला था मनमानी का खेल
1-प्रेम मोटर्स
चालीस हजार की एसेसरीज लेना बताई गई थी
2-एएसएम हुंडई:
यहां भी चालीस हजार रूपए की एसेसरीज लेने के लिए कहा गया था।
3-रायल किया:
यहां 25 हजार रूपए की एसेसरीज बता दी गई थी।
4-रायल आटोमोबाइल महिंद्रा
यहां 20500 रूपए की एसेसरीज लगा दी गई थी
कथन
आटोमोबाइल डीलर्स एसेसरीज के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं ,यह मामला जानकारी में आया है ऐसा करने वाले आटो मोबाइल डीलर्स को नोटिस के जरिए जवाब लिया जाएगा।
एचके सिंह, आरटीओ
