अमेरिकी नहीं, जल्द ही इंडियन टाइम से ऑपरेट होंगे बैंक; दुनिया का तीसरा बेस्ट और एक्यूरेट टाइम देने वाला देश है भारत
लोकमतसत्याग्रह/इस बात को शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि समय भी बिकता है। कई बार माइक्रो सेकंड्स की चूक भी करोड़ों का नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए समय की एक्यूरेसी बहुत जरूरी है। “समय” को लेकर ही सीएसआईआर-नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी (एनपीएल) काम कर रही है और अब जल्द ही बैंकिंग ऑपरेशंस भी इसी के दिए समय से ऑपरेट होंगे। गौरतलब है कि भारत दुनिया … Continue reading अमेरिकी नहीं, जल्द ही इंडियन टाइम से ऑपरेट होंगे बैंक; दुनिया का तीसरा बेस्ट और एक्यूरेट टाइम देने वाला देश है भारत

