खेलो इंडिया यूथ गेम्स:जिम्नास्टों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर किया रोमांचित शटलरों ने बजवाईं तालियां

लोकमतसत्याग्रह//संगीत एवं कला की नगरी ग्वालियर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दूसरे दिन LNIPE (लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान) में जिम्नास्टिक प्रतिस्पर्धाएं हुईं। जिम्नास्टिक स्पर्धाओं में भाग लेने देश के विभिन्न राज्यों से आए उत्साह से लबरेज जिम्नास्टों ने अपने दमखम, शारीरिक चुस्ती-दुरूस्ती व लचीलेपन से हैरतअंगेज प्रदर्शन कर सभी रोमांचित कर दिया। वहीं कम्पू खेल परिसर स्थित पुलेला गोपीचंद मध्यप्रदेश बैडमिंटन अकादमी में बैडमिंटन के एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। साथ ही बैडमिंटन के युगल मुकाबले में शटलर्स ने खेल प्रेमियों से तालियां बजवाईं

मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को निराशा लगी हाथ
शहर में कंपू खेल परिसर स्थित मध्य प्रदेश बैडमिंटन अकादमी में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता में बुधवार को उत्तर प्रदेश की गार्गी ने मध्यप्रदेश की ऐश्वर्या मेहता को 21-23 ; 8-21 से हराया। युगल मुकाबले में तमिलनाडु की श्रेया बालाजी और धन्या एन की जोड़ी ने मध्यप्रदेश की गौरी चित्ते और स्वाति सोलंकी की जोड़ी पर 21-11; 21-15 की विजय हासिल की। क्वार्टर फाइनल राउंड में मेजबान टीम के लिए दिन का अंतिम लाइनअप बॉयज डबल वर्ग में था, जहां अनुज काले और विनय शर्मा हरियाणा के सन्नी नेहरा और मयंक राणा से 18-21 व 17-21 से हार गए।
चौदह वर्षीय शटलर नायशा ने मचाई धूम
बहरहाल, बैडमिंटन प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की शटलर के लिए मप्र बैडमिंटन अकादमी तालियों से गूंजती रही। महाराष्ट्र की 14 वर्षीय नायशा कौर भटोये ने कर्नाटक की दूसरी वरीयता प्राप्त नेसा करिअप्पा ए को 17-21, 21-19 व 21-13 से हराया। नैशा और नेयसा के बीच गेम 65 मिनट तक चला जो अब तक की प्रतियोगिता का सबसे लंबा मैच रहा। पहला सेट गंवाने के बाद नायशा ने जबर्दश्त वापसी की और गेम जीत लिया।

जिम्नास्टिक में खिलाड़ियो ने दिखाया दम
लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ने पुरुषों और महिलाओं के कलात्मक जिमनास्टिक सत्र के क्वालीफिकेशन राउंड की शुरुआत कर दी है। देश भर से 200 से अधिक जिमनास्ट अगले चार दिनों में कलात्मक और लयबद्ध जिमनास्टिक्स में शीर्ष सम्मान के लिए दौड़ लगाते हुए दिखाई देंगे। मध्य प्रदेश ने जिम्नास्टिक के अपने पहले दिन की शुरुआत सकारात्मक नोट पर की। एमपी बॉयज जिम्नास्टिक कोच सतनारायण पड़वा लड़कों के प्रदर्शन से खुश दिखे। उन्होंने कहा, ‘आगे कड़ा मुकाबला है। प्रतियोगिता अभी शुरू हुई है और हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है।

“बुधवार को टीम एमपी ने रिंग्स, फ्लोर और पॉमेल हॉर्स उपकरण पर लड़कों के प्रभावशाली प्रदर्शन को देखा, जबकि लड़कियों ने वॉल्ट और असमान बार्स पर अपना जलवा बिखेरा। LNIPE के मल्टीपर्पज हॉल में बालिकाओं द्वारा किए गए जिम्नास्टिक प्रदर्शन खासे आकर्षण का केन्द्र रहे। बालिका जिम्नास्टस ने जब कुलाचें भरीं तो बड़ी संख्या में मौजूद शहर के विद्यार्थी व खेल प्रेमी जनता दाँतों तले उँगलियाँ दबाने के लिये मजबूर हो गई।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s