सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं को कहा नमूना:बोले- बीचमें 15 महीने की सरकारआईथी, सरकार के नमूनेअतिथि बनकर ग्वालियरआए

लोकमतसत्याग्रह/ पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के ग्वालियर दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करारा तंज कसा है। उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को अतिथि बताया। सिंधिया ने कहा कि ये अतिथि थे, हैं और अतिथि ही रहेंगे। इतना ही नहीं सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं को नमूना भी कहा। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। इधर अतिथि कहे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि अतिथि कौन है ये जनता तय करेगी।केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जीवाजी यूनिवर्सिटी के अटल सभागार में आरोध्यधाम हॉस्पिटल की कैथ लैब के शुभारंभ के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा – ‘बीच में 15 महीने की सरकार आई थी। सरकार के नमूने आज अतिथि के रूप में ग्वालियर आ रहे हैं। अतिथि थे, अतिथि हैं। और मैं मानता हूं जो कार्य शिवराज सिंह चौहान ने किए हैं, जो कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किए हैं, आपके आशीर्वाद से सदैव अतिथि ही रहेंगे’। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में विकास हमें करना है। शिवराज सरकार ने जो किया है वह कोई नहीं कर सकता।

कमलनाथ बोलेअतिथि कौन, ये जनता तय करेगी

सिंधिया ने अतिथि कहा तो पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार में कहा कि कौन अतिथि है? ये जनता तय करेगी। कमलनाथ ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि मेयर का चुनाव ग्वालियर और मुरैना में कांग्रेस जीती।

सिंधिया के BJP में जाने पर ये बोले कमलनाथ
ज्योतिरादित्य सिंधिया के BJP में जाने के बाद ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस के चेहरे के सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ग्वालियर चंबल में हमारे पास बहुत से युवा चेहरे हैं और साथ में अनुभवी चेहरे हैं। मेरा पूरा विश्वास है कि इस बार चुनावों में जैसे परिणाम आएंगे, तोड़फोड़ करने की किसी को नौबत ही नहीं आएगी।

कमलनाथ जी सालों से हुंकार भरने की कोशिश कर रहे
इससे पहले रविवार दोपहर को ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से एयरपोर्ट पर मीडिया ने सवाल किया कि कमलनाथ आपके गढ़ में हुंकार भर रहे हैं। इस पर सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ जी तो सालों से कोशिश कर रहे हैं हुंकार भरने के लिए। उनका स्वागत है। बाकी जनता सब जानती है। वह हमारे अतिथि हैं और मेहमान आते हैं और जाते हैं।

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संत रविदास जयंती के मौके पर ग्वालियर में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया। वे आरोग्यधाम हॉस्पिटल के कैथ लैब के शुभारंभ कार्यक्रम में भी शामिल हुए।रविवार को ही पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी ग्वालियर दौरे पर रहे। दोनों नेताओं ने भी संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में शिरकत की।

सिंधिया ने कहा जल्द प्रधानमंत्री स्टेशन के भवन की आधारशिला रखेंगे
सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ के अलावा ग्वालियर के विकास पर भी चर्चा की। उनका कहना है कि ग्वालियर में विकास हो रहा है। चाहे वह एयरपोर्ट का विस्तार हो, एलिवेटेड रोड हो, हजार बिस्तर का अस्पताल हो। लगातार ग्वालियर तरक्की कर रहा है। अब नया स्टेशन बनने जा रहा है, बस शुभारंभ कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री जी का समय मिलना शेष है। उसके बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप सामने आएगा।

आज धर्म के आधार पर बांट रहे, कल जाति के आधार पर बांटेंगे
ग्वालियर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दशहरा मैदान थाटीपुर में संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संत रविदास के व्यक्तित्व को याद करते हुए एक सशक्त प्रदेश और देश चुनने का संकल्प लोगों को दिलाया। पूर्व सीएम ने कहा कि संत रविदास जी समाज में एक नई रोशनी देने वाले संत थे। उनका संदेश सामाजिक न्याय का संदेश था, समाज को एक रखने का उनका संदेश था। इसलिए उन्हें याद रखते है।कमलनाथ ने कहा कि कुछ लोग आज धर्म के आधार पर बांट रहे हैं, कल जाति के आधार पर बांटेंगे। लेकिन हमें तय करना है कि आने वाली पीढ़ियों को हम कैसा देश सौंपना चाहते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोगों से कहा कि 7 महीने बाद चुनाव हैं। मैं यह नहीं कहता कि किसी पार्टी को चुनो, लेकिन उसे चुनो जो हमारी संस्कृति और संस्कार को आगे ले जाए।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s