लोकमतसत्याग्रह/ ग्वालियर में घर दरवाजे पर खेल रहा 12 वर्षीय बालक लापता हो गया। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव की है। घटना का पता चलते ही परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने परिजन की सूचना पर मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।6 दिन बाद भी लापता का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है। पुलिस अब छात्र को तलाशने के लिए आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। जिससे छात्र का सुराग लगाया जा सके।
शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव निवासी नरेश बघेल डेयरी संचालक है। तीन फरवरी की शाम करीब सात बजे उनका बारह वर्षीय बेटा पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहा था। कुछ देर बाद जब बालक घर वापस नहीं आया तो परिजन उसे बुलाने पहुंचे तो बालक वहां पर नहीं था। बालक को गायब देखकर परिजन ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला तो नाते-रिश्तेदारों सहित अन्य परिचित के यहां जानकारी की, लेकिन उसका पता नहीं चला तो थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
CCTV से तलाश शुरू की
बालक का पता लगाने के लिए पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगालना शुरू किए है। जिससे पता चल सके कि बालक अकेला गया है या फिर उसे कोई अपने साथ लेकर गया है।
पुलिस का कहना
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है कि बालक के लापता होने की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। जल्द ही बालक का पता लगा लिया जाएगा। वहीं पड़ताल में पता चला है कि दो-तीन साल पहले भी बालक बगैर बताए जा चुका है और उसके बाद खुद लौट आया था।
