एक नजर में प्यार, फिर लव मैरिज; हत्या कर थाने जाकर बोला- बेवफा थी

लोकमतसत्याग्रह/वैलेंटाइन वीक चल रहा है। प्यार करने और समझने वालों के लिए यह सप्ताह खास माना जाता है, लेकिन पांच साल पहले एक नजर के प्यार से शुरू हुई लव स्टोरी का टेडीबियर डे पर दुखद अंत हुआ है। जिस लड़की के लिए अपने परिवार वालों से लड़कर लव मैरिज की, देर रात अवैध संबंध के शक में उसकी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह करीब 2 घंटे उसकी लाश के पास बैठकर रोता रहा, फिर बहोड़ापुर थाने पहुंचा। थाने पहुंचकर बोला- बेवफा थी मार दिया, जाओ, उठा लाओ लाश…।

पुलिस वालों ने पहले शराबी समझा, फिर पूछा कौन बेवफा थी, किसको मार दिया? तब आरोपी ने पूरी बात बताई। घटना बहोड़ापुर रक्कस पहाड़ी की है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है।

शहर के बहोड़ापुर थाना स्थित रक्कस पहाड़ी निवासी अवधेश स्वर्णकार पेशे से ऑटो चालक है। शुक्रवार सुबह 5 बजे वह थाने पहुंचा और उसने कुबूल किया कि वह अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर आया है। यह सुनते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। सबसे पहले अवधेश को हिरासत में लिया गया, फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कमरे में खटिया से नीचे जमीन पर महिला का शव पड़ा हुआ था। आसपास सामान बिखरा पड़ा था। इससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ है और महिला ने बचने के लिए संघर्ष भी किया होगा। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के लिए फॉरेंसिक और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलवा लिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक नजर का प्यार इकरार और लव मैरिज
ग्वालियर के बहोड़ापुर रक्कस पहाड़ी निवासी 32 वर्षीय अवधेश स्वर्णकार ऑटो चलाता है। साल 2018 में 27 वर्षीय सोनम से उसकी रेलवे स्टेशन पर मुलाकात हुई थी। सोनम भी नशे की आदी थी और स्टेशन के आसपास ही घूमती नजर आती थी। एक नजर में ही दोनों को प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों में मुलाकात का दौर शुरू हो गया। दोनों ने इस प्यार को शादी में बदलने का फैसला लिया, लेकिन अवधेश के घर वाले राजी नहीं थे। सोनम के लिए अवधेश इतना दिवाना था कि उसने अपने परिजन से लड़कर अप्रैल 2018 में लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों में सब कुछ ठीक चल रहा था। सोनम और अवधेश एक दूसरे के साथ काफी खुश थे। पर पति की शराब पीने की आदत से दोनों के बीच कुछ ही महीने बाद झगड़े शुरू होने लगे थे।

हत्या के बाद बोला पतिबेवफा थी मार दी
हत्या कर थाने पहुंचे अवधेश ने पुलिस को सुनाई है पूरी कहानी। उसने बताया कि अभी कुछ समय पहले सोनम एक शादी में शमिल होने के लिए झांसी यूपी गई थी। वहां उसकी किसी लड़के से दोस्ती हो गई थी। उसके बाद उनके अवैध संबंध बन गए थे। यह मुझे पता लगा तो मैंने कई बार उससे पूछा, लेकिन वो कोई जवाब नहीं देती थी। जिस पर झगड़ा होता था। गुरुवार रात को मैं शराब पीकर घर गया था। रात को फिर इसी बात पर बहस हुई। जब मैंने बार-बार पूछा तो सोनम ने अवैध संबंध होने की बात कुबूल कर मुझसे झगड़ा करने लगी। जिस पर मुझसे रहा नहीं गया और पहले गला दबाया फिर पास ही पड़े डंडे से पीट-पीटकर उसे मार दिया।

किसी लड़के ने मोबाइल पर भेजे थे फोटो
मृतका की सास ने बताया है कि बहू ने दो दिन पहले बेटे के मोबाइल से किसी लड़क को कॉल किया था। इसके बाद उस लड़के ने मेरे बेटे (अवधेश) को फोन कर बताया कि तेरी पत्नी मुझसे प्यार करती है। इसके बाद उसने वॉटसएप पर कुछ अपत्तिजनक फोटो भी भेजे थे। इन फोटो को देखकर अवधेश आग बबूला हो गया था। जब उसने नशे में पूछा तो सोनम ने भी कुबूल कर लिया। जिसके बाद उसने हत्या कर दी।

पुलिस का कहना
इस मामले में बहोड़ापुर थाना पुलिस का कहना है कि एक युवक ने पत्नी की हत्या कर दी है। उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है पूछताछ की जा रही है।

Leave a comment