लोकमतसत्याग्रह/ अग्निवीर भर्ती के लिए उत्तीर्ण 430 में से करीब 200 अभ्यर्थियों का परीक्षण बचा है। रविवार को परीक्षण परीक्षण के दौरान दिल्ली के रहने वाला एक युवक को पकड़ा गया, जिसने मुरैना के फर्जी दस्तावेज बनवाए और भर्ती में शामिल हो गया। उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।सेना के अधिकारियों ने बताया कि जितने भी अभ्यर्थी इस तरह के फर्जीवाड़े में पकड़े गए हैं, उन सभी का डेटा सुरक्षित रखा गया है। जब भी वे आनलाइन आवेदन करेंगे, निरस्त हो जाएगा। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसे अभ्यर्थियों को हमेशा के लिए भी ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। इस तरह की हरकत करने से बचें।दरअसल, ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 14 जिलों के 52 हजार अभ्यर्थियों ने अक्टूबर माह में सागर में आयोजित सेना भर्ती रैली में शामिल होकर शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में भाग लिया था।
हाल ही में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अंतिम चरण में पहुंच चुके ऐसे अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है, जो रहने वाले तो दूसरे राज्य के हैं, लेकिन उन्होंने फर्जी दस्तावेज मध्य प्रदेश के बनवा रखे हैं। अभी तक ऐसे 15 अभ्यर्थी पकड़े जा चुके हैं।जल्द से जल्द इनका दस्तावेज परीक्षण पूरा कर इन्हें ट्रेनिंग सेंटर के लिए रवाना करना है, इसलिए रविवार को भी सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल संतोष कुमार स्टाफ के साथ सेना भर्ती कार्यालय पर मौजूद थे। कर्नल कुमार ने बताया कि रविवार को जो दिल्ली का युवक पकड़ा गया, उसके दस्तावेज जब्त कर उसकी उम्मीदवारी रद कर दी गई।
