BJP नेता के भाई को बदमाशों ने गोली मारी:शादी का सामान लेकर घर लौट रहा था युवक, मौका से बदमाश भागे, CCTV चेक कर रही पुलिस

लोकमतसत्याग्रह/ ग्वालियर। घटना ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के आरा मिल रोड की है। यहां बीजेपी नेता राहुल छापरिया के भाई जितेंद्र को आज दोपहर बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घायल जितेंद्र पेशे से एक टेंट हाउस कारोबारी है और 15 फरवरी को उसके भाई राहुल का विवाह है। राहुल के अनुसार बड़ा भाई जितेंद्र शादी के काम से अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी आरा मिल रोड पर एक बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी। अज्ञात आरोपी भी बाइक पर सवार थे और टेंट कारोबारी पर हमले के बाद भाग निकला। इस फायरिंग में जितेंद्र के कमर के निचले हिस्से में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जितेंद्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं बीजेपी नेता के भाई पर फायरिंग किए जाने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने जितेंद्र की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है और घटनास्थल के आस पास लगे CCTV कैमरे के फुटेज खंगाले रही है। पुलिस को उम्मीद है कि मामले का जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।घायल युवक के छोटे भाई राहुल छापरिया का कहना है कि 15 तारीख को मेरी बरात जानी है जिसके लिए मेरे बड़े भाई जितेंद्र शादी के कार्ड और कुछ सामान लेने के लिए बाजार गए हुए थे जब वह बाजार से लौट रहे थे तभी दो बाइक सवार ने उनको गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए हैं उनको गोली किसने और क्यों मारी है अभी इसका पता नहीं चला है पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे चेक कर रही है जिससे हमलावर की तलाश की जा सके

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

हजीरा थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया का कहना है कि दोपहर 12:00 बजे के समय जितेंद्र नाम का एक युवक अपना घर का सामान लेने के लिए आरा मिल रोड पर गया हुआ था। सामान खरीद कर जब युवक घर लौट रहा था तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे कमर में गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचा था जहां घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। वही घायल युवक से पूछताछ करने पर यह पता नहीं चल सका है कि किसने उसे गोली मारी है। फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है बदमाशों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे चेक किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s