लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर।ग्वालियर में 20 साल की महिला से रेप का मामला सामने आया है। आरोप तांत्रिक और उसका परिवार पर है। आरोपों के मुताबिक तांत्रिक के बेटे ने महिला की 8 साल की बेटी पर कट्टा अड़ाकर VIDEO कॉल किया, जिसके बाद घर पर तांत्रिक ने महिला से रेप किया। इतना ही नहीं इस परिवार ने महिला पर सेक्स रैकेट में शामिल होने के लिए भी दबाव बनाया। आरोपियों ने महिला और उसकी बच्ची को बंधक बनाकर रखा। किसी तरह महिला भागी और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने घटना के 10वें दिन बच्ची को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने तांत्रिक, उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। तांत्रिक का भाई और उसकी पत्नी फरार हैं।
दुष्कर्म की पूरी कहानी, महिला की जुबानी…
मैं मूल रूप से दतिया की रहने वाली हूं। अभी ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी इलाके में बेटी के साथ रह रही हूं। जीवनयापन करने के लिए कॉस्मेटिक की शॉप में काम करती हूं। क्योंकि, मेरा पति मेरे साथ नहीं रहता है। बात करीब 1 साल पुरानी है। मेरी बेटी की तबीयत खराब हुई थी। मैं उसे लेकर गोसपुर नंबर-1 में रहने वाले तांत्रिक राजू शर्मा उर्फ प्रदेश के पास पहुंची। चूंकि राजू से मेरी पुरानी जान-पहचान थी, इसलिए भरोसा था कि वो बेटी को ठीक कर देगा। बेटी के साथ तांत्रिक से मिली तो इसके बाद तांत्रिक का मेरे घर आना-जाना शुरू हो गया।इसी 3 फरवरी को मुझे तांत्रिक का कॉल किया। उसने कहा- तुम किलागेट आ जाओ। मैं अपनी बेटी को लेकर किलागेट पहुंच गई। यहां से तांत्रिक राजू शर्मा मिला और वो हम दोनों को अपने घर ले गया। यहां तांत्रिक की पत्नी शारदा, बेटा तनुज, भाई शैलेंद्र शर्मा और उसकी पत्नी रेखा भी थे। घर पहुंचते ही तांत्रिक ने तनुज को बच्ची को टॉफी दिलाने के नाम पर बाहर भेज दिया।तनुज मेरी बेटी को बाहर ले गया, तभी तांत्रिक और उसके परिवार के बाकी सदस्यों ने मुझे पैसे कमाने का ऑफर दिया। उन्होंने कहा- सेक्स रैकेट में शामिल हो जाओ। खूब पैसा मिलेगा। मैंने उनकी बात का विरोध किया तो मुझे पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। साथ ही मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी देने लगे।
मुझे कमरे में बेद करने के कुछ देर बाद तांत्रिक राजू शर्मा ने अपने बेटे तनुज को VIDEO कॉल किया। तनुज मेरी बेटी के साथ था। वीडियो कॉल में दिख रहा था कि तांत्रिक का बेटा मेरी बेटी पर कट्टा अड़ाए हुए है। यह देखकर मैं बेहद डर गई। इसके बाद तांत्रिक तो कमरे में ही रुका रहा, उसके परिवार वाले बाहर चले गए। तांत्रिक ने मेरे साथ रेप किया। इसके बाद कमरे में बंद कर चला गया। 11 फरवरी को मैं बाथरूम के ऊपर बनी खिड़की से भागकर अपने घर पहुंची।जब आरोपियों को मेरे भागने का पता चला तो उन्होंने मुझे कॉल किया। बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर स्टाम्प पर लिखवा लिया कि मैं तांत्रिक की पत्नी बनकर रहूंगी। बच्ची उनके कब्जे में ही रहेगी। मैं हिम्मत जुटाकर 12 फरवरी को थाने पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मेरी बेटी को छुड़ाया जा सका।
तांत्रिक, उसकी पत्नी और बेटा हिरासत में
ग्वालियर थाना प्रभारी राजेंद्र परिहार ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस तत्काल थाने की टीम बनाकर तांत्रिक के घर पहुंची। सभी के मालनपुर भागने का पता चला। यहां से तांत्रिक, उसकी पत्नी और बेटे को हिरासत में लेकर महिला की बेटी को बरामद कर लिया गया। तांत्रिक का भाई और उसकी पत्नी भाग चुके थे।
