लोकमतसत्याग्रह/शहर के ट्रैफिक को रफ्तार देने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा वन-वे किए गए रास्तों का फायदा क्षेत्र के दुकानदारों को मिल रहा है। उनके यहां आने वाले ग्राहकों को बीच बाजार में पार्किंग के लिए बड़ा स्थान मिल रहा है। खास बात यह है कि ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव के बाद अधिकारी ऐसे स्थानों का निरीक्षण कर दोबारा से समीक्षा नहीं करते। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
साल दर साल बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने के नाम पर किए जा रहे प्रयास शहर के लोगों के लिए परेशानी बनते जा रहे हैं। पीक अवर्स में शहर की कोई रोड ऐसी नहीं है, जहां से लोग बिना ट्रैफिक जाम के निकल सकें। इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को भी है। लेकिन इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है।
व्यवस्थाओं का रिव्यू कर बदलाव कराएंगे
मुझे हाल ही में ट्रैफिक की जिम्मेदारी मिली है। शहर में बनाई गई व्यवस्थाओं का रिव्यू करके जहां परेशानी हो रही है, वहां बदलाव कराएंगे।
–मोतीउर्र रहमान, एएसपी ट्रैफिक
