शिवराज बोले-सिंधिया का चेहरा दिखाकर दादा को मुख्यमंत्री बना दिया:MP के छठवें एयरपोर्ट का रीवा में भूमि पूजन, CM और सिंधिया ने खेला डांडिया

लोकमतसत्याग्रह/मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र को आज नए एयरपोर्ट की सौगात मिल गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा में बनने वाले इस एयरपोर्ट के निर्माण का भूमि पूजन किया। यह मध्यप्रदेश का 6वां एयरपोर्ट होगा और 239.95 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। प्रदेश में अभी तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो में ही एयरपोर्ट हैं। इस मौके पर रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलाकारों के साथ डांडिया खेला।

समारोह में केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने 747 करोड़ 51 लाख रुपए के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया। इनमें 15 विकास कार्यों (144 करोड़ 9 लाख) का लोकार्पण किया, जबकि 17 निर्माण कार्यों (603 करोड़ 42 लाख) का भूमि पूजन किया। मुख्य समारोह चोरहटा हवाई पट्टी में हुआ। इसके बाद सीएम महिला सम्मेलन के लिए रवाना हो गए।

सिंधिया का चेहरा आगे कर कमलनाथ को सीएम बना दिया: सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिंधिया का चेहरा दिखाया कि मुख्यमंत्री इनको बनाएंगे, इसलिए हमें ग्वालियर-चंबल में घाटा हो गया। अब सूरत इनकी दिखाई गई और मुख्यमंत्री दादा को बना दिया। उन्होंने ऐसे कुकर्म किए कि पूरा प्रदेश तबाही की तरफ चला गया, तब सिंधिया जी ने फैसला किया कि कांग्रेस और कमलनाथ को बाय-बाय, हम तो मामा जी के साथ जाएंगे, मोदी जी के साथ जाएंगे, भाजपा की सरकार बनाएंगे।

सीएम ने आगे कहा- भोपाल से लेकर सिंगरौली तक (भोपाल, दमोह, कटनी, रीवा, सीधी, सिंगरौली) विंध्य एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। कांग्रेस के जमाने में तो गड्‌ढों में सड़कें थीं, सड़कों में गड्‌ढे थे। महिला सम्मेलन में उन्होंने कहा- मामा तुम्हें तीर्थ यात्रा कराने हवाई जहाज से ले जाएगा।

सीएम ने कहा, आज एक सपना और संकल्प पूरा हो रहा है। रीवा नहीं, हमारा पूरा विंध्य और बघेलखंड विकास की उड़ान भरने के लिए तैयार है। इंदौर में हुए ग्लोबल इंवेस्टर समित ट में 2 लाख 88 हजार करोड़ का निवेश विंध्य में करने के प्रस्ताव आए हैं। इससे डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। जितनी अच्छी सड़कें भाजपा ने रीवा के चारों ओर बना दीं, कभी कांग्रेस ने नहीं बनाई थी?

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s