CM शिवराज सिंह शुक्रवार ग्वालियर दौरे पर:तिघरा हैलीपेड शाला मैदान में पहुंचकर करेंगे विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में 17 फरवरी शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दौरे पर पहुंचने वाले हैं जहां वह बड़ी-बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री लगभग 3.45 बजे वायुमार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। जहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विमानतल से हैलीकॉप्टर से रवाना होकर शाम 4 बजे तिघरा हैलीपेड पहुँचेंगे और यहाँ से तिघरा स्थित पुलिस प्रशिक्षण शाला के मैदान में विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तिगरा क्षेत्र के साडा में बसे गाँवों सहित अन्य समीपवर्ती गाँवों के निवासियों को लगभग सवा सौ करोड़ रूपए की सौगातें देंगे। जिनमें रायपुर बाँध, मामा का बाँध, गिरवाई बाँध एवं वीरपुर बाँध को सांक-नून नहर (ट्विन डक्ट) के जरिए भरने के लिये 63 करोड़ रूपए से अधिक लागत से बनने जा रही फीडर चैनल (नहर) के निर्माण का भूमिपूजन शामिल है। साथ ही साडा क्षेत्र में बसे गाँव कुलैथ में 39 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहे सीएम राईज स्कूल का भूमिपूजन और 17 करोड़ रूपए की लागत से होने जा रहे तिघरा जलाशय का संधारण कार्य एवं 1.13 करोड़ रूपए की लागत के महेश्वरा जलाशय का सुदृढ़ीकरण व जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन भी करेंगे। इसके अलावा साडा क्षेत्र में से गाँवों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराए गए लगभग 1 करोड़ 43 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और सहित 1 करोड़ 67 लाख रूपए लागत के कार्यों का भूमिपूजन मुख्यमंत्री चौहान द्वारा किया जायेगा।

वही साडा क्षेत्र में बसी 18 ग्राम पंचायतों की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिये सरकार द्वारा जल निगम के माध्यम से स्वीकृत लगभग 59 करोड़ रूपए लागत की समूह नल-जल योजना के मॉडल का अवलोकन करेंगे। साथ ही स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा संचालित फूड कोर्ट वाहन एवं क्षय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए दी गई दान सामग्री के वाहन को कार्यक्रम स्थल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए जायेंगे। साथ ही आयुष्मान योजना एवं नल-जल योजना से लाभान्वित स्व-सहायता समूह की महिलाओं से संवाद भी करेंगे।

साडा क्षेत्र के गाँवों को विकास कार्यों की सौगातें देने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम करीब 6:15 बजे जेसी मिल कन्या महाविद्यालय के पीछे स्थित मैदान में आयोजित विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान यहाँ आयोजित कार्यक्रम में लगभग 4 करोड़ रूपए की लागत से बनने जा रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे। साथ ही चार शहर के नाका से मलगढ़ा तिराहे तक 9 करोड़ रूपए की लागत से बनने जा रही सड़क के भूमिपूजन सहित उपनगर ग्वालियर को विकास कार्यों की अन्य सौगातें देंगे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s