लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार और कई मौके पर अपनी लेखनी से खुद को साबित करने वाले देव श्रीमाली को उनकी पत्रकारिता और लेखनीे के लिए ग्लोबल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म से नवाजा गया है। उन्हें यह अवार्ड उनकी पुस्तक बिछड़े कई बारी – बारी जो की कोरोना काल पर आधारित है के लिए मिला है। देव श्रीमाली को यह अवार्ड नोएडा के मारवाह फिल्म और पत्रकारिता इंस्टीट्यूट में हुए एक समारोह के में मुख्य अतिथि अफ्रीकी देश लिसेथो के हाई कमिश्नर थाबंग लिनस खोलुमो और साइप्रस के डिप्टी हाईकमिश्नर यानिस मेकराइड ने प्रदान किया।
अध्यक्षता मारवाह फ़िल्म और पत्रकारिता इंस्टिट्यूट के चेयरमेन संदीप मारवाह ने की। मध्य प्रदेश से देव पहले पत्रकार हैं जिन्हें यह अवार्ड मिला है। इस मौके पर पत्रकारिता जगत, फिल्मी दुनिया के कई सितारे मौजूद रहे हैं।
सम्मान किया स्व आलोक तोमर को समर्पित
ग्लोबल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म पाने वाले मध्य प्रदेश के पहले पत्रकार बनने के बाद देव श्रीमाली ने अपने उद्बोधन में कहाकि यह सम्मान मेरे लिए खास मायने इसलिए रखता है क्योंकि यह मध्यप्रदेश की पत्रकारिता का सम्मान है। इस बात का प्रमाण भी कि ग्लोबलाइजेशन के दौर में कोई भी पत्रकार गांव कस्बे में भी अपना बेहतर काम कर देश और दुनिया का ध्यान आकृष्ट कर सकता है। पहले यह केवल राजधानी और मेट्रो सिटी में रहकर ही किया जा सकता था। श्रीमाली ने कहाकि वे यह सम्मान देश के जाने माने पत्रकार स्व. आलोक तोमर को समर्पित करते है। वे ही थे जिन्होंने तीन दशक पहले मुझे पहली बार दिल्ली बुलाया था और आज उसी दिल्ली में मेरा सम्मान होना उनके मुझ पर किये गए भरोसे और उम्मीद का प्रतिफल है इसे मैं उन्हें ही सौंपना चाहता हूँ ।
अनेक पुस्तकें लिख चुके है
चम्बल अंचल के भिण्ड में 12 सितंबर 1962 में पैदा हुए देव श्रीमाली ने अपनी शिक्षा भी वहीं हासिल की। भिण्ड के एमजेएस कॉलेज से एम कॉम एलएलबी , ग्वालियर से एमए हिंदी , बीजेएमसी और फिर मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन ( एम जे एमसी) की डिग्री हासिल की । पत्रकार देव श्रीमाली ने अब तक अनेक पुस्तकें भी लिखी है जिनमे अपराध आए जुड़ी घटनाओं को लेकर आलोक तोमर के सम्पादन में – परत दर परत ,महासमर के योद्धा ( स्वतंत्रता आंदोलन में ग्वालियर की भूमिका पर पुस्तक), एमपी की कला संस्कृति पर आधारित पुस्तक – विविधा का सम्पादन किया, चम्बल अंचल की पुरा संपदा पर आधारित पुस्तक – गौरवशाली अतीत के साक्षी, कोरोना काल मे दिवंगत पत्रकारों के परिवारों पर आधारित विश्वभर में चर्चित किताब – बिछड़े कई बारी – बारी , लिखी। यह कोरोना पर दुनिया का पहला डॉक्यूमेंटेशन था। इस किताब का विमोचन मध्यप्रदेश की विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम , गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के द्वारा किया गया।
अब तक मिल चुके है यह सम्मान
देव श्रीमाली को अब तक देश और प्रदेश के अनेक सम्मान मिल चुके है जिनमे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय उदभव एक्सीलेंस पत्रकारिता सम्मान 2021,प्रसिध्द शब्द ऋषि सम्मान (स्टेट प्रेस क्लब इंदौर), राष्ट्रीय संजीवनी मीडिया अवार्ड ,भगवान सहाय शर्मा कलमवीर सम्मान सप्रे संग्रहालय भोपाल का राजेन्द्र नूतन श्रेष्ठ रिपोर्टर सम्मान, चम्बल रत्न सम्मान,राष्ट्रकवि मैथली शरण गुप्त पत्रकारिता सम्मान , किस्सा कोताह साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान सहित देश प्रदेश में अनेक सम्मान प्राप्त हो चुके है ।
