लोकमतसत्याग्रह/भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अब कड़े कदम उठाने से नहीं डरता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनियाभर में देश की छवि को बदला है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश की छवि बदलने के प्रधानमंत्री के प्रयासों के बारे में बहुत कम लिखा गया है। ‘Modi: Shaping a Global Order in Flux’ नामक किताब का विमोचन करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पहले की सरकारें वोटबैंक की राजनीति के चलते इस्राइल का दौरा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थीं।
नड्डा ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति की मजबूरी के चलते भारत, इस्राइल के साथ अपने संबंधों को मजबूत नहीं कर सका। अब पीएम मोदी इस्राइल के साथ ही फिलिस्तीन का भी दौरा कर चुके हैं। भारत ने दिखाया है कि कैसे दो अलग-अलग देशों के साथ संबंधों को मजबूत किया जाता है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को भी सफलतापूर्वक संभाला है। जेपी नड्डा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर देश की छवि बदलने में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान पर बहुत कम लिखा गया है। इस किताब से एक विमर्श शुरू हो सकता है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह समझने की जरूरत है कि मोदी जी की सत्ता में आने से पहले देश की छवि कैसी थी। अर्थव्यवस्था में गिरावट आ रही थी और देश की पहचान एक भ्रष्ट देश के तौर पर थी। देश में लगातार आतंकी हमले हो रहे थे और स्थायी सरकार की कमी थी। सबसे अहम बात देश के प्रधानमंत्री पद की अहमियत घट रही थी। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री करीब 60 देशों का दौरा कर चुके हैं। देश के पुराने सहयोगियों के साथ संबंध मजबूत करने के साथ ही उन्होंने नई साझेदारियों की शुरुआत की। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी पड़ोसी देशों का दौरा कर चुके हैं और उनके साथ संबंधों को मजबूत कर चुके हैं।
