BJP मंत्री,सांसद के सामने कुमार विश्वास बोले- RSS अनपढ़:वामपंथियों को बताया कुपढ़; भाजपा ने कहा- कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो

लोकमतसत्याग्रह/उज्जैन आए कवि डॉ. कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कहा। वाकया कालिदास अकादमी परिसर में विक्रमोत्सव के तहत आयोजित रामकथा का है। इसमें कुमार विश्वास ने बजट पर बात करते-करते संघ और वामपंथियों पर ये बात कही। उनकी बात सुनकर सभा में मौजूद लोग हंस दिए और तालियां बजाईं। इस दौरान प्रदेश के मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन सहित महापौर मुकेश टटवाल कथा सुन रहे थे।

विक्रमोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 21 से 23 फरवरी तक 3 दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया है। कथा सुनाने के लिए मंगलवार को कवि कुमार विश्वास आए। उनको सुनने के लिए रात 8 बजे बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कुमार विश्वास का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा- कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो श्रीमान।

ये कहाडॉ. कुमार विश्वास ने
3-4 साल पुरानी बात है। बजट आने वाला था। मैं अपने घर स्टूडियो पर खड़ा था, एक बच्चे ने मोबाइल ऑन कर दिया। वो बच्चा हमारे साथ काम करता है। संघ में काम करता है। राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ में काम करता है, मुझसे बोला भैया बजट आ रहा है कैसा आना चाहिए।

मैंने कहा तुमने तो राम राज्य की सरकार बनाई है तो राम राज्य वाला बजट आना चाहिए, तो वो बोला राम राज्य में कहां बजट होता था। मैंने कहा- समस्या तुम्हारी यही है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो। इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है। एक वामपंथी है वो कुपढ़ हैं, उन्होंने पढ़ा सब है, लेकिन गलत पढ़ा है, और एक ये वाले है जिन्होंने पढ़ा ही नहीं है। ये सिर्फ बोलते हैं हमारे वेदों में, देखे नहीं है कैसे है, भाई पढ़ भी लो।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s