लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने बाइक सवार एजी ऑफिस झाड़ियों के पास गांजे की डिलीवरी देने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर से भारी मात्रा में गांजा और एक बाइक बरामद की है। तस्कर यह गांजा किसे सप्लाई करने आया था। इसकी जांच की जा रही है। बरामद किए गए गांजे की 1 लाख 30 हजार रुपये बताई गई है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है
यह है पूरा मामला
एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि एजी ऑफिस पुल पंतनगर झाड़ियों के पास बाइक पर गांजे की डिलीवरी देने के लिए एक तस्कर खड़ा हुआ है। सूचना पर क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार और विश्वविद्यालय थाना मनीष धाकड़ को सूचना की तस्दीक व लगाया। जिस पर पुलिस की दोनों टीमों ने एजी ऑफिस झाड़ियों के पास घेराबंदी की। जहां एक व्यक्ति बिना नंबर की प्लैटिना गाड़ी की टंकी पर प्लास्टिक का बैग रखा खड़ा हुआ था। पुलिस को अपनी तरह आता देख व्यक्ति बाइक स्टार्ट करके भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ा और पूछताछ की तो पता चला कि पकड़ा गया युवक करौली माता मंदिर के पास महलगांव हाल निवासी करतार कॉलोनी कंपू में रहने वाला 35 वर्षीय जीतेंद्र पुत्र अनिल शर्मा हॅै। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 6 किलो 500 ग्राम गांजा मिला जिसकी कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रुपए है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए तस्कर से गांजे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को देखकर भागने लगा
एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी के एक व्यक्ति एजी ऑफिस पुल झाड़ियों के पास अवैध गांजे की सप्लाई करने के लिए खड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर आरोपी को पकड़ने के लिए विश्वविद्यालय और क्राइम ब्रांच की दो टीमें को एजी ऑफिस पुल के पास भेजी गई थी। तभी बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया व्यक्ति ने पुलिस को जैसे ही देखा तो है मोटरसाइकिल स्टार्ट करके भागने लगा लेकिन पुलिस की सतर्कता और पहले से ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है फिलहाल पुलिस पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर से पूछताछ कर रही है
