लोकमतसत्याग्रह/भिण्ड में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन गुरुवार को किया गया, जिसमें 2215 हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित कराए जाने को लेकर 82 करोड़ के ऋण दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया मौजूद थी जिन्होंने कहा कि रोजगार मेले में पधारे हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आज के दिन रोजगार मेला एवं विकास यात्राओं का संयुक्त रूप से संचालन किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला ही नहीं अपितु पूरा प्रदेश विकास के पथ पर दौड़ रहा है। इसी क्रम में भिण्ड जिले में अभी तक कई रोजगार मेलों का आयोजन किया गया जिसमें जिले की बैंकों द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराए गए हैं।
इसी क्रम में इस माह में 82 करोड़ रूपये के ऋण विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं हेतु स्वीकृत/ वितरित किए गए हैं, जिसमें 2215 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। जिनका वितरण आज के रोजगार मेले में स्वीकृत पत्र के माध्यम से किया जा रहा है। जिले के महिला एवं पुरूष अपने-अपने कुटीर उद्योग स्थापित कर रहें हैं। जिससे अन्य लोगों को भी अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध हो रहा है।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर जेपी. सैय्याम द्वारा हितग्राहियों को संबोधित करते हुये कहा कि जिले के उपलब्ध खनिज संपदा के आधार पर भी अपने कुटीर उद्योग स्थापित कर सकते हैं। एलडीएम प्रताप सिंह द्वारा विभिन्न विभागों का प्रगतिप्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा जिला प्रशासन को भी धन्यवाद देते हुये कहा कि बैंको को जिला प्रशासन जो सहायोग प्रदान हो रहा है जिसके कारण ही जिले की सभी बैंक शाखायें लक्ष्य पूरा कर पा रही हैं।
महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, भिण्ड के बी.एल.मरकाम द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदाय दी।
