रेस्टोरेंट बिजनेस में पार्टनर बनाने का सपना दिखा हड़पे 16 लाख रुपए:सिंचाई विभाग की महिला कर्मचारी से ठगी का मामला

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में सिंचाई विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी को रेस्टोरेंट बिजनेस में पार्टनर बनाने का सपना दिखाकर एक पहचान वाले ने 16 लाख रुपए की चपत लगा दी। रुपए लेने के बाद ना तो रेस्टोरेंट खुला ना ही रुपए लौटाए। घटना थाटीपुर स्थित शासकीय क्वार्टर की है। समय ज्यादा बीतने पर जब महिला ने पहचान वाले से अपने 16 लाख रुपए वापस मांगे तो वह आजकल में लौटाने की कहकर टहलाता नजर आया।

महिला कर्मचारी ने दबाव बनाया तो आरोपी ने कर्मचारी को चेक थमा दिए और जब कर्मचारी ने चेक बैंक में लगाए तो वह बाउंस हो गए। ठगी का अहसास होते ही महिला कर्मचारी ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला
ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के सरकारी क्वार्टर में रहने वाली महिला कर्मचारी रश्मि सिरके सिंचाई विभाग में पदस्थ है। थाटीपुर थाना क्षेत्र में ही रहने वाले सौरभ राणा से काफी समय से अच्छी जान पहचान है। जून 2022 में सौरभ, रश्मि के सरकारी क्वार्टर पर आया और उन्हें बताया कि वह है यह नया रेस्टोरेंट खोल रहा है। उसे रेस्टोरेंट खोलने के लिए कुछ रकम की जरूरत है। उसने ऑफर दिया कि वह उसे रुपए उधार देकर उसकी मदद कर दे या फिर रेस्टोरेंट में पार्टनर बन जाए। महिला के रेस्टोरेंट बिजनेस में साझेदार बनाने का सपना दिखाया। साथ ही बोला की रेस्टोरेंट चलते ही वह उससे लिए हुए पैसे भी लौटा देगा और हम दोनों की पार्टनरशिप भी बनी रहेगी। सौरभ राणा ने महिला कर्मचारी को बताया कि रेस्टोरेंट खोलने के लिए 32 लाख रुपए का खर्च आ रहा है। 16 लाख आप दे दो 16 लाख मैं दे देता हूं।

रुपए ले गया रेस्टोरेंट खोला रुपए लौटाए
डील पसंद आने पर महिला कर्मचारी रश्मि तैयार हो गई और 16 लाख रुपए सौरभ राणा को दे दिए। रुपए लेने के बाद जल्द ही सौरभ राणा ने रेस्टोरेंट का एग्रीमेंट करने की बात कही लेकिन कई महीनों के बीतने के बाद भी ना तो रेस्टोरेंट खोला ना ही एग्रीमेंट किया महिला कर्मचारी उसे फोन लगाती तो वह फोन भी नहीं उठाता था।

महिला ने पैसे मांगे तो आरोपी बोला जो करना है कर लो
सौरभ से परेशान होकर जब मिलाने सौरभ से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने महिला कर्मचारी को कुछ चेक थमा दिए महिला कर्मचारी ने जब चेक बैंक में लगाए तो वो बाउंस हो गए। बैंक मैनेजर से बात की तो पता चला कि जो चेक सौरव राणा ने उसे दिए हैं वह खाता तो काफी पहले वह क्लोज कर आ चुका है। महिला कर्मचारी ने जब शिकायत करने की कहा था सौरभ ने उसे भरोसा दिलाया कि वह जल्दी उसके पैसे वापस लौटा देगा। जब उसके बाद भी वह ने पैसे नहीं लौटा रहा था। परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत थाटीपुर थाने में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी को पकड़ने टीम रवाना
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि थाने पर आकर एक महिला कर्मचारी ने शिकायत की है कि रेस्टोरेंट में पार्टनर बनाने का झांसा देकर उसके एक परिचित युवक ने लाखों रुपए लेकर धोखाधड़ी कर ली है। जब उसने पैसे वापस करने का दबाव बनाया तो उसे चेक थमा दिए जो बैंक में लगाते ही बाउंस हो गए। पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी युवक खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s