लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर व्यापार मेले का 28 फरवरी को आखिरी दिन है। रात 12 बजे से मेले से वाहन खरीदने पर मिलने वाली छूट बंद हो जाएगी, क्योंकि इस समय पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। आखिरी दिन आटोमोबाइल सेक्टर में बंपर बिक्री के आसार हैं। दोपहिया, चार पहिया, छोटे व्यवसायिक वाहन करीब 1200 बिक सकते हैं। 2019 का रिकार्ड भी भी टूट सकता है। 52 दिन के मेले में वाहनों की बंपर बिक्री हुई है। मेले से रोड टैक्स में मिली छूट की वजह से लोगों को 70 करोड़ रुपये की बचत हुई है, जबकि परिवहन विभाग को 70 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। गाड़ी बिकने के बाद डीलर को रात 12 बजे से पहले टैक्स की रसीद काटना अनिवार्य होगी। यदि रात 12 बजे तक रसीद नहीं कटती है तो एक मार्च से पूरा टैक्स देना होगा।
सात फरवरी को हुआ था व्यापार मेला शुरू
ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ सात फरवरी को हुआ था। आठ जनवरी से चार पहिया वाहनों का रजिस्टेशन शुरू हुआ था और नौ जनवरी से दो पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन। रोड टैक्स में 50 फीसद की छूट की वजह से मेले से वाहनों की बंपर बिक्री हुई। पूरे प्रदेश लोग वाहन खरीदने के लिए ग्वालियर आए थे। हर डीलरो ने करोडों की गाड़ियां बेच ली हैं। अब मेला का आखिरी दिन भी आ गया है। सोमवार को मेले में वाहन सत्यापन कराने वालों की भीड़ लगी रही।
मार्च व अप्रैल में ठंडा रहेगा कारोबार
-मेले की वजह से प्रदेश में सबसे अधिक वाहन ग्वालियर में बिके हैं। जिन लोगों को गाड़ियां खरीदनी थी, वह खरीद चुके हैं। अब मार्च व अप्रैल में आटोमोबाइल में कारोबार ठंडा रहेगा। कम ही चार पहिया बिकेंगे।
– मेले से बिकने वाले सभी वाहनों को नंबर मिल गया, लेकिन वाहन मालिकों को रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं मिल सका है। क्योंकि नंबर प्लेट के साथ वाहन का फोटो अपलोड होने के बाद रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी होता है। मार्च में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से यह पेडेंसी खत्म होगी।
वाहन का टैक्स कटने के दो दिन बाद वाहन-4 पोर्टल पर गाड़ी रजिस्टर्ड हो पा रही है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद वाहन को नंबर मिले हैं
