‘घर वापसी के लिए कागज ढूंढ लो’, पाकिस्तान के भुखमरी जैसे हालत पर साध्वी प्राची का बयान

लोकमतसत्याग्रह/विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता डॉक्टर साध्वी प्राची ने फिरोजाबाद में भारत के हिंदू राष्ट्र, पाकिस्तान की भुखमरी, लव जिहाद और कानून व्यवस्था पर बेबाकी से प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही उन्होंने आप आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया पर भी हमला बोला. वहीं उन्होंने रामचरितमानस के विरोध पर कहा कि जो लोग विरोध कर रहे वह अपनी बेटियों का नाम शूर्पणखा रख लें.

साध्वी प्राची ने से जब पूछा गया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हैं आप कहां तक सहमत हैं. इस पर उन्होंने कहा मैं आज से नहीं बल्कि 30-35 साल से हर मंच से बराबर समाज के अंदर इस बात को उठाती रही हूं. हर मंच पर प्रयास किया है और हमारा भारत देश हिंदू राष्ट्र है. जब देश का विभाजन हुआ तो वह धर्म के आधार पर हुआ था. हिंदुस्तान हिंदुओं के लिए था उनको उनका पाकिस्तान मिल चुका था और हिंदुस्तान हिंदुओं को मिला.  मैं पूछना चाहती हूं जो लोग इस पर आपत्ति करते हैं वह हिंदू राष्ट्र था कि नहीं था, रही बात घोषणा की तो हमें तो अखंड भारत चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने लव जिहाद बढ़ते मामलों और लड़कियों पर हो रहे दुराचार पर कहा कि यह बिल्कुल सच्चाई है कि इसमें कोई झूठ नहीं है. इतने प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं और इन 5 साल में मैं भी देख कर दंग रह गई इतने प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं मेरे सामने भी हर दूसरे दिन नया केस आ रहा है. वह ऐसा कैसे आता है जो कि नाम छुपा करके अपनी पहचान छुपा कर के तिलक लगाकर के कलावा बांध करके हमारी हिंदू बच्चियों को गुमराह करके उनको अपने जालसाज में फंसाया जाता है. जिसमें पूरा परिवार शामिल होता है अकेला खाली लड़का नहीं होता. मैं आवाज उठा रही हूं कि जो लव जिहादियों की चेन है उनको सख्त से सख्त सजा मिले. जाने कितनी बेटियां सूटकेस में चली गई लव जिहाद बहुत बड़ी समस्या है. सीएम योगी इस पर सख्त हैं और दंबग सीएम है लेकिन केंद्रीय सरकार से मांग करती हूं कि लव जिहाद पर सख्त से सख्त और कठिन कानून आए और जो दोषी है उसको फांसी की सजा हो.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की दो महिला नेता को पार्टी से इसलिए निष्कासित कर दिया कि उन्होंने रामचरितमानस का समर्थन किया और स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध आप क्या कहेंगी. इस पर साध्वी प्राची ने कहा जो समाजवादी पार्टी के नेता थी उन्होंने रामचरितमानस का समर्थन किया तो कहीं ना कहीं उन्होंने रामायण को पढ़ा है. उसे धारण  किया है और रही बात अखिलेश यादव की मैं उनके बारे में क्या कहूं मुझे शर्म आती है उनकी पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं है. इसलिए उन महिलाओं को दरकिनार किया गया है. पहले भी कई महिलाओं के साथ ऐसा हुआ है और अभी लखनऊ में उनके कार्यालय में क्या हुआ था महिला के साथ जानते है. इसलिए मैं ना कुछ कहूं तो ठीक ही है यह लोग पोगा पंथी मानसिकता के लोग हैं और यह महिला को कभी सम्मान नहीं दे सकते.

 कुरान पर दो शब्द बोल कर दिखा दें

जब उनसे पूछा गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस का विरोध किया है कहा ही कि इसमें महिलाओं का भी अपमान है आप क्या कहेंगे. इस पर साध्वी प्राची ने कहा कि हो सकता है कि इनके पास कोई अरब राष्ट्र से लिंक जुड़ा हो मैं तो कहूंगी कि योगी जी इनकी जांच करा दो पता चल जाएगा. यह अति मुस्लिम तुष्टीकरण केवल हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना और हिंदू धर्म ग्रंथों को टारगेट करना इनकी मानसिक शक्ति का परिणाम है. मैं उनसे कहती हूं कि अगर उनकी औकात है तो वह कुरान पर दो शब्द बोल कर दिखा दें. सर तन से जुदा करने के फरमान आने लगेंगे और मैं कहती हूं कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी बेटी का नाम शूर्पणखा रख लें.

गौमाता का सम्मान करिए हमें कोई आपत्ति नहीं
 
इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि इस समय पाकिस्तान की हालत बहुत ज्यादा खराब है कि भूखमरी कगार पर लोग हैं लोग चाहते हैं कि वह भारत आए आप क्या कहेंगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अपने-अपने कागज ढूंढ लो घर वापसी करने के लिए. हिंदुस्तान मेरा देश है हिंदू संस्कृति मेरी है उसका सम्मान करिए और हमारे सुर से सुर मिलाओ. लव जिहाद का खात्मा करिए लव जिहाद हिंदुस्तान में नहीं होगा. वहीं उन्होंने कहा कि गौमाता का सम्मान करिए हमें कोई आपत्ति नहीं किसने कहा कि आपत्ति है.

70 साल से गुंडों को पाल पोस कर बड़ा किया
 
वहीं उनसे जब पूछा कि अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल किया कि कानून व्यवस्था बहुत खराब है प्रयागराज में दिनदहाड़े अधिवक्ता की हत्या कर दी गई इसको लेकर सदन में भी हंगामा हुआ आप क्या कहेंगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें समाजवादी पार्टी के गुंडे ही मिलते हैं कांग्रेस के लोग ही मिलते हैं बसपा के लोग मिलते हैं. इन्होंने पाल कर बड़े किए हैं और सीएम योगी ने साफ-साफ कहा सदन में और मैं भी कह रही हूं इन लोगों ने 70 साल से गुंडों को पाल पोस कर बड़ा किया है. वह इनको टारगेट कर रहे हैं जवाब तो जनता को इनसे मांगना चाहिए तुम्हारे लोग हैं और तुमने ही ऐसी व्यवस्था बनाई है. सीएम योगी अच्छा जवाब दिया है और मैं उनको बधाई देती हूं.

आम आदमी पार्टी के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है आपसे इसे कैसे देखते हैं. इस पर साध्वी प्राची ने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ तो कारण होगा इसलिए उनको गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s