लोकमतसत्याग्रह/गर्मी के सीजन की दस्तक पर शहर में बिजली की मांग तो नहीं बढ़ी। लेकिन मेंटेनेंस और फॉल्ट के कारण बिजली कटौती जरुर बढ़ गई है। स्थिति यह है कि शहर के कई क्षेत्रों में रोजाना अलग-अलग समय पर 2 से 3 घंटे तक का बिजली संकट लोगों को झेलना पड़ रहा है। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में मेंटेनेंस के लिए सप्लाई बंद हो रही है वहां की समस्या अलग है।
सबसे ज्यादा फॉल्ट एवं कटौती की समस्या गोल पहाड़िया, जीवाजीगंज, बहोड़ापुर, अपना घर कॉलोनी, आनंद नगर, इस्लामपुरा, घोसीपुरा, कॉलोनीपुरा, सुभाषपुरी, घासमंडी, इंद्रानगर, लक्ष्मीगंज, सैनिक कॉलोनी, मीरा नगर, कैंटोमेंट क्षेत्र आदि क्षेत्र में आ रही है। वहीं मार्च में पहले सप्ताह के बाद बिजली की मांग बढ़ने का अनुमान बिजली कंपनी के अधिकारियों को है। फिलहाल बिजली की मांग फरवरी की शुरूआत की तरह 32-33 लाख यूनिट प्रतिदिन ही बनी हुई है।
अमला वसूली में जुटा, अब तक 50 करोड़
बिजली कंपनी का पूरा अमला इन दिनों बिल राशि वसूली में जुटा हुआ है। अधिकारियों के अनुसार फरवरी महीने में सिर्फ 28 दिन होने के कारण इस बार वसूली जल्दी निपटाने का दबाव है। इस महीने शहरी क्षेत्र में 64 करोड़ रुपए की बिल राशि वसूली का लक्ष्य रखा गया है। सोमवार तक कंपनी की टीमों ने लगभग 50 करोड़ रुपए वसूल कर लिए हैं। मंगलवार तक यह वसूली 55 से 56 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है।
राजस्व वसूली को लेकर टीमें बनाई गई हैं
बिजली की मांग फिलहाल नहीं बढ़ी है, पहले की ही तरह मांग एवं आपूर्ति बनी हुई है। राजस्व वसूली को लेकर जोन स्तर पर टीमें बनाई गई हैं। जो बिजली चोरी एवं बिल राशि अदा न करने वालों के कनेक्शन भी काट रही हैं।
–नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक/ शहर वृत्त विद्युत वितरण कंपनी
