लोकमतसत्याग्रह/महाराज बाड़ा पर एक तरफ तो स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा पेडस्ट्रियन जोन तैयार कराया जा रहा है, तो दूसरी ओर इसी जोन में अब फुटपाथी बैठकर कारोबार कर रहे हैं। सैलानियों के लिए लगाई गई पत्थर की बैंच पर ये दुकानदार अपना सामान रखकर बेचते हैं। इससे पेडस्ट्रियन जोन की खूबसूरती खराब हो रही है। यहां सेटिंग के चलते मदाखलत अमला भी कार्रवाई करने से बचता है। नगर निगम का मदाखलत अमला सुबह 10 से शाम छह बजे तक अपने कर्मचारियों को तैनात रखने का दावा करता है, लेकिन छह बजे के बाद यहां बाजार लग जाता है।
मदाखलत अमले का कहना है कि अगर पुलिस सहयोग करे, तो शाम को लगने वाला फुटपाथ भी नहीं लगे। शाम को लोगों के साथ हर रोज यहां से शहर के जिम्मेदार अधिकारी भी गुजरते हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, जबकि वर्ष 2019 में परिषद ने बाड़े की फुटपाथ को अवैध बताया था। यहां बता दे कि उच्च न्यायालय के निर्देश है कि बाड़े पर कोई भी फुटपाथ न सजे। महाराज बाड़ा पर मौजूद सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट, टोपी बाजार, गांधी मार्केट पर भी स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा हेरिटेज थीम पर पेडस्ट्रियन जोन का काम कराया जा रहा है। इस जोन में जमीन पर सुंदर पत्थर लगाने के साथ ही पत्थर की बैंच भी लगाई गई हैं, ताकि शाम के समय महाराज बाड़ा घूमने आने वाले सैलानी आराम से बैठकर बाड़े की ऐतिहासिक और खूबसूरत इमारतों को निहार सकें, लेकिन इस जोन में ही फुटपाथियों ने कारोबार शुरू कर दिया है। कारोबार के चलते पेडस्ट्रियन जोन में गंदगी इकट्ठी होती रहती है। पिछले दिनों स्मार्ट सिटी सीइओ नीतू माथुर ने जब पेडस्ट्रियन जोन का निरीक्षण किया, तो यहां पत्थर की बैंच पर रखकर समोसे और कचौड़ी बेचे जा रहे थे। इसके चलते गंदगी हो रही थी। सीइओ ने नाराजगी जताते हुए दुकानदार से ही यहां सफाई कराई थी, लेकिन अब यहां बैठने वाले फुटपाथियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
