पुलिस को देख बसों ने बदला रास्ता:चैकिंग में 48 सीटर बस में भरे थे 68 पैसेंजर, सभी को उतार जब्त की गाड़ी

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में पुलिस की लगातार चैकिंग के चलते स्कूल, कॉलेज में अटैच बसों ने अपने रूट ही बदल दिए, लेकिन बुधवार को पुलिस बदले रूट पर चैकिंग करती हुई नजर आई है। बुधवार को भी डेढ़ सैकड़ा बसों में जांच की है। एक बस में नर्सिंग छात्र-छात्राएं भरे थे।

बस 48 सीटर थी, लेकिन जब अंदर पैसेंजर गिने गए तो 68 बैठे थे। इसी तरह एक अन्य बस में 35 सीट पर 43 छात्राएं बैठी हुई थीं। बसों से पैसेंजर को बाहर निकालकर पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है। अन्य वाहनों से छात्रा को स्कूल, कॉलेज पहुंचाया गया है।

एएसपी यातायात मोती उर रहमान ने बताया कि लगातार कार्रवाई करने के बाद बुधवार को जब यातायात पुलिस अपने पॉइंट पर बसों की चेकिंग करने पहुंची तो इन मार्गों पर काफी कम बसें आ रही थीं। बस ऑपरेटर्स ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए रूट बदल दिए थे। जिस पर पुलिस ने अपने चेकिंग पॉइंट का स्थान बदला और कंपू यातायात थाना पुलिस ने इंदरगंज पर डीएसपी नरेश अन्नोटिया व यातायात थाना प्रभारी अभिषेक रघुवंशी ने चेकिंग की, तो सिटी सेंटर में डीएसपी बैजनाथ प्रजापति व थाना प्रभारी सोनम पाराशर तथा गोला का मंदिर चौराहे पर सूबेदार राधा वल्लभ गुर्जर ने चेकिंग की कमान संभाली।
4 घंटे में 39 बसों पर कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस ने एक साथ कार्रवाई कर नियमों का उल्लंघन करने वाले 39 वाहन पकड़े हैं और उनसे साढ़े 21 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। वहीं बिडला नर्सिंग कॉलेज व वीआईआरएस की बसों में लिमिट से ज्यादा छात्रों को बिठाया गया था। एक बस में 48 के स्थान पर 68 और दूसरी में 35 के स्थान पर 43 छात्र-छात्राएं सवार थे। इन बसों को पुलिस ने जब्त कर थाने पहुंचा दिया।
पुलिस के तेवर देखकर भरा जुर्माना
पुलिस द्वारा जुर्माना करने से पहले बस ऑपरेटर ने जुर्माना भरने के लिए कॉल लगवाने का प्रयास किया, लेकिन अफसरों के तेवर देखकर उन्होंने जुर्माना जमा कराने में भलाई समझी और जुर्माना भरने के बाद आगे से नियमों का पालन करने का वादा किया।
लगातार चलेगी कार्रवाई
पुलिस अफसरों का कहना है कि बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा, जिससे वाहन चालक नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ नहीं कर सकें।

Leave a comment