बिटकॉइन में इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी:क्राइम ब्रांच ने नोएडा से पकड़ी गैंग, बाप-बेटे मिलकर चला रहे थे ठगी का रैकेट

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के पास नोएडा यूपी से बिटकॉइन में इंवेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली गैंग को पकड़ा है। गैंग के तीन सदस्य पकड़े गए हैं। पिता-पुत्र मिलकर यह रैकेट चला रहे थे। इन्होंने नवंबर 2022 में शहर के सिटी सेंटर में रहने वाले एक कारोबारी से करीब दो करोड़ रुपए डिजिटल करेंसी में इंवेस्ट कराने के नाम पर ठगी थी। ठगी का मामला क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज था। पकड़े गए ठगों को ग्वालियर लाकर अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

यह है पूरा मामला
शहर के सिटी सेंटर निवासी कारोबारी अजय कुमार टंडन ने ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी से मिलकर शिकायत की थी कि जेवरिया सर्विस क्लब इंडिया प्रायवेट लिमिटेड एवं वेबसाइट क्रिप्टोकाका डॉट कॉम के संचालक एवं अन्य के द्वारा उसके साथ छलपूर्वक ऑनलाइन डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में निवेश कराने के नाम पर 12.1134 बिटकॉइन डिजिटल करेंसी (भारतीय मुद्रा अनुसार 1,63,38,750 रुपए), USDT (भारतीय मुद्रा अनुसार 7.10 लाख रुपए), ATC कॉइन (लगभग 30 लाख रुपए) की धोखाधड़ी की गई है। यह रुपए ठगों ने उनसे डिजिटल करेंसी में यह कहते हुए इंवेस्टमेंट कराए थे कि इसमें हर दिन 10 प्रतिशत की वृद्ध होगी। अब उक्त धनराशि का भुगतान यह लोग नहीं कर रहे हैं। उक्त शिकायत की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी ग्वालियर ने क्राइम ब्रांच को जांच के लिए दिया गया। जांच के बाद मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच के अफसरों ने पड़ताल शुरू की।

ऐसे पकड़ में आए डिजिटल करेंसी के ठग
एएसपी राजेश दंडौतिया के मार्ग दर्शन में टीआई क्राइम ब्रांच अमरसिंह सिकरवार ने अपनी टीम के साथ जांच शुरू की तो कुछ तकनीकी साक्ष्य मिले। जिससे ठगने वालों की लोकेशन NCR में नोएडा की आई। क्राइम ब्रांच की टीम ने नोएडा से एक आरोपी तथा दो उसके सहयोगियों को पुलिस हिरासत में लिया। जिनकी पहचान सुभाष कुमार और उसके दो बेटों सौरभ व शुभम के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस अफसरों को बताया कि डिजिटल करेंसी में निवेश कराकर दस प्रतिशत लाभ देने का लालच देते थे, परन्तु डिजिटल करेंसी की कीमत बढ़ने पर उसे वापस न करके अपने व्यवसाय में लगा देते थे और निवेशकों का पैसा हड़प लेते थे। उक्त पैसे क्रिप्टोकाका डॉट कॉम एवं क्रिप्टोइनबॉक्स डॉट कॉम वेबसाइट पर डिजिटल कॉइन के माध्यम से निवेश कराया गया था। साथ ही कुबूल किया कि अजय टंडन से कुल 01 करोड़ 20 लाख एटीसी कॉइन, करीब 09 हजार यूएसडीटी कॉइन एवं करीब 12.11 बिटकॉइन की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने आरोपियों से अलग-अलग बैंकों की 11 चेकबुक, 02 पासबुक, 06 एटीएम व क्रेडिट कार्ड व 04 मोबाइल जप्त किये गये।

यूट्यूब चैनल पर देते थे एड
आरोपियों ने बताया कि वह यूट्यूब चैनल पर ओहो टीबी इंडिया के नाम से चैनल बनाकर विभिन्न VIDEO द्वारा डिजिटल करेंसी को आरोपी की वेबसाइट पर निवेश करने के लिए लालच भरे एड कर ते थे। इसके अलावा फेसबुक सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी विज्ञापन करते थे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनके जाल में फंस सकें।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s