लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में एक नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड का अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ तो इंतकाम की खौफनाक तस्वीर सामने आई. लड़के ने लड़की के घर बम फेंक दिया. धमाका हुआ और घर में रखा कुछ छुटपुट सामान जल गया. गनीमत रही कि कोई बड़़ा हादसा नहीं हुआ. लड़की की शिकायत पर लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ग्वालियर में 15 साल की गर्लफ्रेंड ने 17 साल के बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया. नाराज बॉयफ्रेंड ने उसे दिन में धमकी दी कि शाम को तुम्हें ट्रेलर दिखाऊंगा. और फिर रात को बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर जाकर पेट्रोल बम फेंक दिया. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हां छुटपुट नुकसान जरूर हुआ. पेट्रोल बम के धमाके से गर्लफ्रेंड के घर के बाहर रखे कपड़े जल गए लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया. ग्वालियर पुलिस ने गर्लफ्रेंड की रिपोर्ट पर ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
तू 15 बरस की, मैं 17 बरस का..
ग्वालियर के घास मंडी इलाके में रहने वाली 15 साल की एक लड़की और पास में ही रहने वाले 17 साल के लड़के में गहरी दोस्ती हो गई थी. दोनों एक ही समाज के हैं. दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे. जब ये बात उनके घर वालों को पता चली तो उन्होंने दोनों को समझाया और एक दूसरे से दूर रहने की सलाह दी. इस पर लड़की ने तो लड़के से दूरी बना ली, लेकिन लड़का मानने के लिए तैयार ही नहीं था. बीते रोज जब लड़की बाजार जा रही थी तो उसी दौरान लड़के ने लड़की का हाथ पकड़ लिया और उसे धमकी देने लगा. लड़के ने कहा अगर तुम मुझसे दूर हुईं तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा. लेकिन लड़की ने उसके साथ रिलेशन रखने से साफ मना कर दिया. इससे नाराज लड़के ने धमकी दी कि आज शाम को मैं तुम्हें ट्रेलर दिखाऊंगा अगर समझ में नहीं आया तो फिर तुम्हें पिक्चर भी दिखाऊंगा.
