लोकमतसत्याग्रह/शेयर बाजार नियामक सेबी ने हाल में बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Bollywood Actor Arshad Warsi) उनकी पत्नी मारिया गोरेटी सहित 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर सिक्योरिटी मार्केट में ट्रेडिंग से प्रतिबंध लगा दिया है. यह कदम शेयरों को पंप एंड डंप (Share Pump & Dump) करने के मामले में उठाया गया है. ऐसे में ज्यादातर निवेशकों के मन में यह सवाल उठता होगा कि आखिर ये क्या बला है और इससे किसी कंपनी या निवेशक को कैसे नुकसान पहुंचता है.
दरअसल, पंप एंड डंप निवेशकों के साथ फर्जीवाड़ा करने और उन्हें ठगने का बहुत पुराना हथियार है. प्रत्यक्ष रूप से तो पता भी नहीं चलता कि किस तरह निवेशक को तगड़ा नुकसान होने वाला है. जब तक वह संभलने की कोशिश करता है, उसके पैसे बाजार में डूब चुके होते हैं. यही कारण है कि बाजार नियामक सेबी ने इसे फ्रॉड की श्रेणी में रखा और अपराध माना है. निवेशकों को यह जानना जरूरी है कि आखिर कैसे कोई बाहरी व्यक्ति गलत जानकारी देकर उसे नुकसान पहुंचा सकता है.
कैसे होता है पंप एंड डंप का खेल
शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर व्यक्ति को इसकी बारीकियों की जानकारी नहीं होती. इनमें से कई निवेशक एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर किसी शेयर को खरीदते या बेचते हैं. बस, निवेशकों की इसी कमजोरी का फायदा उठाकर पंप एंड डंप का खेल खेला जाता है. सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर्स और यूट्यूबर्स भी ऐसे ही फर्जी ज्ञान का फायदा उठाकर निवेशकों को गुमराह करते हैं. मार्केट गुरु बने ऐसे धोखेबाज किसी कंपनी के शेयर को लेकर हाइप बनाते हैं और निवेशकों से उसमें पैसे लगाने की बात करते है.
इन गुरुओं का एक कही मंत्र होता है, निवेशकों से पैसे लगवाकर किसी शेयर की कीमत बढ़वाओ और फिर उसे बेचकर निकल लो. दरअसल, ये फर्जी गुरु पहले से ही ऐसी किसी कंपनी का शेयर खरीद लेते हैं और निवेशकों को उसके बारे में अच्छी-अच्छी बातें बताकर खूब पैसे लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. जब निवेशक उस शेयर को खरीदना शुरू करते हैं तो जाहिर कि मांग बढ़ने से एक्सचेंज पर उस शेयर की कीमत में भी बड़ा इजाफा हो जाता है. बस यही तो इनका मकसद है और ये फर्जी गुरु तत्काल बढ़ी कीमत पर अपने शेयर बेचकर मुनाफा काट लेते हैं. यानी पहले पंप करके शेयर के भाव बढ़ाओ और फिर उसे डंप कर दो.
निवेशकों को कैसे नुकसान
फेसबुक, यूट्यूब और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कौडि़यों के दाम खरीदे किसी शेयर की कीमत बढ़वाकर उससे प्रॉफिट बुक करने पर इंफ्लूएंशर्स को तो फायदा होता है, लेकिन निवेशकों को बड़ा झटका लग जाता है. दरअसल, जब शेयरों के दाम खूब बढ़ जाते हैं तो ये फर्जी गुरु पहले से ही बल्क में खरीदे शेयर एकसाथ बेच देते हैं. बाजार में किसी कंपनी के शेयरों में अचानक बिकवाली बढ़ने से उसकी कीमत अचानक धड़ाम हो जाती है. कई मामलों में तो शेयरों की कीमत 90 फीसदी तक गिर जाती है. अचानक आई इस सुनामी का सबसे ज्यादा नुकसान भी छोटे और खुदरा निवेशकों को उठाना पड़ता है.
क्या सावधानी बरतें निवेशक
निवेशकों को दो बातें गांठ बांध लेनी चाहिए. एक तो ये कि आप शेयर बाजार में पैसे लगाकर रातोंरात अमीर नहीं बन सकते और दूसरा कि किसी के कहने भर से अपनी गाढ़ी कमाई पर दांव नहीं खेलना चाहिए. अगर आपको निवेश को लेकर सलाह लेनी है तो किसी सर्टिफाइड एक्सपर्ट से ही सलाह लीजिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपसे कोई किसी कंपनी में पैसे लगाने को कहता है तो पहले उस कंपनी के बारे में खंगालिए. उसकी जानकारी लेने के बाद ही निवेश करना चाहिए.
कहां करें ऐसे गुरुओं की शिकायत
अगर आपको लगे कि कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या यूट्यूब के जरिये निवेशकों को गलत ज्ञान देने की कोशिश कर रहा है तो इसकी शिकायत तत्काल बाजार नियामक सेबी से कर सकते हैं. बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएई और एनएसई पर ऐसे मामलों की शिकायत के लिए ईमेल आईडी और फोन नंबर दिए हुए हैं. आप चाहें तो feedbk_invg@nse.co.in पर मेल करके अपनी शिकायत भेज सकते हैं. इसके अलावा 8291833676 नंबर पर कॉल करके भी अपनी शिकायत कर सकते हैं.
