लोकमतसत्याग्रह/पासपोर्ट के लिए इंतजार और कतार में लगने का सिलसिला अब खत्म होगा। ग्वालियर-चंबल संभाग के लोगों को ग्वालियर में ही जल्द ही पासपोर्ट सेवा केंद्र की सेवाएं मिलेंगी। अभी तक पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के बाद कई माह तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन इस केंद्र के खुलने के लिए आवेदन करने वालों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उनके हाथ में कम समय में पासपोर्ट होगा। वर्तमान में 80 स्लाट संख्या है। इस संख्या में पीएसके खुलने के बाद वृद्धि कर दी जाएगी। इसे लेकर विभाग से पत्र आ चुका है और निरीक्षण करने के लिए टीम भी जल्द आने वाली है। महाराज बाड़ा स्थित डाकघर में पीएसके से संबंधित सामान भी पहुंच गया है।
प्रदेश में सबसे अधिक वेटिंग ग्वालियर में
ग्वालियर चंबल अंचल के जिले, जिसमें ग्वालियर, दतिया, भिंड ,मुरैना, शिवपुरी, गुना, श्योपुर आते हैं, यहां के रहवासी पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं। इनके लिए 80 स्लाट रखे गए हैं। इस कारण से पासपोर्ट के लिए 27 दिन की वेटिंग लगातार चल रही है। सेवा केंद्र शुरू होने से इंदौर-भोपाल की तरह तत्काल सेवा शुरू हो जाएगी।
कंप्यूटर–इंटरनेट सहित तकनीकी सामान आया–
पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू करने के लिए भोपाल से कंप्यूटर, इंटरनेट सहित तकनीकी सामान आ चुका है। यह माना जा रहा है कि महाराज बाड़ा स्थित डाकघर में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरु होगा और डाकघर के कर्मचारी ही इसमें कार्य करेंगे। पासपोर्ट अधिकारी यहां पर बैठा करेंगे।
पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू होने पर इस तरह होगा काम
इंदौर-भोपाल में स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर 10 नियमित कर्मचारी बैठते हैं और 30 कर्मचारी आउटसोर्स या अन्य विभाग के हैं। आवेदक केंद्र पहुंचने पर संबंधित के दस्तावेजों की जांच की जाती है। दस्तावेज सही होने पर उसे टोकन नंबर दिया जाता है। नंबर स्क्रीन पर आते ही आवेदक खिड़की पर पहुंचकर दस्तावेज का सत्यापन कराता है। इस तरह की सुविधा ग्वालियर में भी रहेगी।
संभागीय कार्यालय से मिले हैं निर्देश
संभागीय कार्यालय से निर्देश मिले थे कि पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए कुछ अफसर आने वाले हैं, जो यहां पर निरीक्षण करेंगे। कुछ सामान भी आ चुका है। संभवत: जल्द ही पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू होगा।
रामकुमार गौर, प्रभारी, डाकघर महाराज बाड़ा
