अपने जन्मदिन पर शिवराज ने बहनों को दिया तोहफा, मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना लॉन्च

लोकमतसत्याग्रह/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने रविवार को भोपाल के जंबूरी मैदान पर एक लाख से अधिक महिलाओं की मौजूदगी में लाड़ली बहना योजना को लॉन्च किया। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को एक हजार रुपये महीना यानी एक साल में 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने बजट में 8,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को महिलाओं पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया। कन्यापूजन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के साथ मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय शुरू हो रहा है। सीएम ने रिमोट बटन दबाकर लाड़ली बहना योजना के लोगो और थीम सॉन्ग को लांच किया। शिवराज सरकार प्रदेश की बहनों को लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए देगी। यह राशि जून से हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में डाली जाएगी। लाड़ली बहना योजना को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत होने का संदेश दिया गया। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ब्रॉशर और योजना पर आधारित लघु फिल्म का विमोचन भी किया। 

कमलनाथ सरकार ने हमारी योजनाएं बंद कर दी 
शिवराज ने कहा कि हमारे देश में मां-बेटियों का हमेशा सम्मान रहा है। हमारे जितने देवता हैं, उनसे पहले देवी का नाम लिया जाता है। इसके बाद भी महिलाएं भेदभाव का शिकार होती हैं। बेटियां होने पर मां और परिवार का चेहरा उतर जाता है। यह सब देखकर बहुत पीड़ा होती थी। बेटा और बेटी दोनों बराबर है। पहली बार मैंने कन्या विवाह योजना बनाई। बीच में सवा साल के लिए आई कमलनाथ सरकार ने हमारी योजनाएं बंद कर दी थी। शादी होने के बाद पैसे नहीं दिए। इसके अलावा भी कई योजनाएं कमलनाथ ने बंद कर दी थी। 

सीएम ने बतायाऐसे आया आइडिया
सीएम ने लाड़ली बहना योजना का आइडिया कहां से आया, यह भी बताया। उन्होंने कहा कि एक दिन रातभर जाग रहा था। सुबह-सुबह चार बजे मैंने पत्नी को जगाया। उसे बताया कि एक योजना मेरे मन में आई है। सावन में भाई अपनी बहन से राखी बंधवाता है और उसे बदले में उपहार देता है। तो मेरे मन में आया कि तुम भी तो भाई ही हो। मैंने फैसला किया कि साल में एक बार नहीं हर महीने बहनों को उपहार दिया जाए। बहनों को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाए। 

यह महिलाओं का जीवन बदलने का अभियान है
शिवराज ने कहा कि जिनकी आय ढाई लाख रुपये प्रतिवर्ष यानी 21 हजार रुपए प्रतिमाह से कम हो, पांच एकड़ से कम जमीन हो, जीप या कार न हो, परिवार इनकम टैक्स न देता हो, उन सब बहनों के खाते में एक हजार रुपये डाले जाएंगे। यदि घर में बुजुर्ग महिला है तो उनकी वृद्धावस्था पेंशन को 600 से बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया जाएगा। इससे घर में सास-बहू के बीच प्यार भी बढ़ेगा। जब जरूरत पड़ेगी तो महिलाएं पति को पैसे की मदद कर सकेंगी। यह योजना नहीं महिलाओं का जीवन बदलने का अभियान है। 

मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना तुम्हारे भैया और बीजेपी सरकार ने बनाई है। इसमें कोई मूल निवासी प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। एक बात ध्यान रखना। फॉर्म भरने के लिए कोई पैसा नहीं लगता। कई दलाल आएंगे। यह पैसे मांगेगे। तुम 181 पर शिकायत कर देना। हथकड़ी लगाकर जेल भेंज देंगे। उन्हें ठीक करने के लिए एक लाड़ली बहना सेना भी बनाएंगे। 

गांव और वार्ड में लगेंगे शिविर 
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के हर वार्ड और गांव में शिविर लगेंगे। इसके लिए आपको पहले से सूचना दी जाएगी। अभी हम हमारे कर्मचारी, बीजेपी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे। यह आपको फॉर्म भरने में मदद करेंगे। 25 मार्च से आवेदन भरवाना शुरू होंगे। सभी के पास बैंक खाते हैं। कोई रह गई हो, तो चिंता मत करना, खाते भी खुलवा दूंगा। 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे। जरूरत पड़ी, तो इसे आगे बढ़ा दूंगा। 23 वर्ष से लेकर 60 साल तक की बहनों के फॉर्म भरे जाएंगे। 10 जून को 1,000 रुपये की पहली किस्त बहनों के खाते में आ जाएगी। 

सीएम बोलेआगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा लाभ 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि लाड़ली बहना योजना का लाभ आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा। मैंने सारी शराब दुकानों के अहाते बंद करने का निर्णय लिया है। अगर कोई मासूम बेटी के साथ दुराचार करेगा, तो उसे फांसी पर लटका दूंगा। मेरी बहनें इज्जत और मान-सम्मान से जियेंगी, तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल हो जाएगा। तुम्हारी जितनी तकलीफें हैं, भगवान उन्हें मुझे दे दें और तुम्हारी आंखों में कभी आंसू न आएं, मेरी ऐसी प्रार्थना भगवान से है। सभी बहनें संकल्प लें कि अपने भैया का साथ देंगी और भाजपा सरकार के साथ चलेंगी!

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s