लोकमतसत्याग्रह/रेल मंडल झांसी ने महिला दिवस पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस को महिला स्टाफ से संचालित कराया। ट्रेन के चालक से लेकर टिकट स्टाफ, आरपीएफ स्टाफ और गार्ड भी महिला ही रही। उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से ट्रेन को ग्वालियर के लिए रवाना किया। यहां पर ट्रेन गत दिवस सुबह स्टेशन पर आई।
ट्रेन के महिला स्टाफ का स्टेशन प्रबंधक दिनेश पटेरिया, मुख्य टिकट निरीक्षक राजीव शर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक योगेंद्र कुमार मीना ने फूल माला देकर सम्मान किया। ट्रेन का चलाने वाली पायलट पूनम शाक्य, सहायक पायलट प्रतिभा पाठक, ट्रेन मैनेजर शिवानी वर्मा, सीटीआई शीबा मैथ्यू, डिप्टी सीटीआई आरती तमोरी, प्यारी बेटी, सहित ललिता तिग्गा और ज्योतिका साहू आदि शामिल रहीं।
उपायुक्त बोलीं– छात्राओं के उपयोग आएगा सामान
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिंदे की छावनी में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम हुआ। यहां पर मुख्य अतिथि नगर निगम की उपायुक्त मिनी अग्रवाल एवं बैंक की महिला कर्मचारियों ने स्कूल की छात्राओं को महिला सशक्तिकरण की महत्ता को बताया। स्कूल के लिए वाटर कूलर, पंखे और छात्राओं को स्कूल बैग दिए।