लोकमतसत्याग्रह/लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र महिलाओं से किसी भी तरह का कोई बैंक खाता नंबर नहीं लिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मात्र आधार कार्ड और समग्र आइडी ही ली जाएगी। इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं किसी भी भ्रम में न आएं, विभाग की ओर से अधिकृत तौर पर लोगों को यही जानकारी दी जा रही है। आधार कार्ड नंबर से जो बैंक का खाता जुड़ा होगा, उसी खाते में पैसा आएगा। एक खास बात यह भी है कि एक बार महिला ने जानकारी पूरी दे दी तो वह पंच हो जाएगी। वह पुन: आवेदन नहीं कर सकेंगी, दूसरे स्थान से भी आवेदन करने पर पहले से ही पंजीकृत होने का मैसेज मोबाइल पर आएगा।
लाड़ली बहना योजना में महिलाओं के फार्म भरवाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सहित चार हजार से ज्यादा का अमला ग्वालियर में काम करेगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना लागू की है। इसके लिए 25 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह जून माह से दिए जाएंगे। आवेदन के लिए अलग-अलग स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं को योजना का लाभ मिल सके। इसके तहत ग्वालियर की करीब साढ़े तीन लाख महिलाओं को लाभ देना है, जो इस योजना की पात्रता में आ रही हैं। इसमें लगभग आधी महिलाओं के बैंक खाते ही आधार से लिंक हैं तो अब सभी के बैंक खाते लिंक कराया जाना कठिन काम है। इसी कारण कलेक्टर ने बैंक व विभागों को यह काम समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यह अपात्र: योजना में 18 से 22 साल तक की महिलाएं, पांच एकड़ जमीन धारक, ट्रैक्टर चार पहिया धारक, पहले से एक हजार रुपये प्राप्त करने वाली व सहरिया महिलाएं, पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं व सरपंच या सदस्य वर्तमान या पूर्व वाले परिवार की महिलाएं शामिल नहीं हो सकेंगी।
आधार नंबर से बैंक खाता लिंक कराने के लिए लगेंगे शिविर 25 मार्च से शुरू होंगे योजना के आवेदन।लाड़ली बहना योजना के तहत विभाग की ओर से पात्र महिला का कोई बैंक खाता नंबर नहीं लिया जाएगा। आधार कार्ड में जो खाता बैंक से कनेक्ट होगा, उसी में राशि आएगी। महिलाओं को स्व घोषित आवेदन देना है।
राहुल पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी
