लोकमातसत्याग्रह/बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार से सेवा सप्ताह की शुरुआत की है। इसमें मठ और मंदिरों के साथ श्मशान घाटों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी देते हुये विश्व हिन्दू परिषद प्रांत उपाध्यक्ष मध्यभारत प्रांत पप्पू वर्मा ने बताया कि यह अभियान रविवार से शुरू होकर 19 मार्च तक चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभियान बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रांत सह संयोजक मनोज रजक के नेतृत्व में चलाया जाएगा। अभियान के तहत ग्वालियर महानगर में स्थित श्मशान घाट तथा मंदिरो की साफ सफाई करके उनकों व्यवस्थित करेंगे। बजरंगी श्मशान भूमि में जाकर सफाई भी करेंगे तथा मंदिरों को भी आवश्यकतानुसार समाज के सहयोग से सुव्यवस्थित करेंगे। जहां शिव मंदिर नहीं है वहां शिवलिंग भी स्थापित किया जाएगा। साथ ही सभी मंदिर की साफ सफाई व्यवस्था के साथ-साथ मंदिरो में हर हिन्दू का प्रवेश हो यह प्रयत्न किया जाएगा। जहां मंदिर समिति न हो वहां क्षेत्रीय लोगों को साथ लेकर मंदिर समितियों का गठन साथ ही सेवा कार्य भी प्रारम्भ किया जाएगा।