लोकमातसत्याग्रह/सीआरपी की महिला बाइकर्स ने रविवार को किले पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी परेड व बैंड वादन का प्रदर्शन किया। शनिवार को शहर में बाइर्स ने रैली निकाली थी। उन्हाेंने शहर में इन कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश दिया कि कोई भी चीज असंव नहीं है। सोमवार को किले पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों लोग मौजूद थे। उनके सामने सीआरपी की महिला बाइकर्स ने हथियार लेकर परेड ड्रिल की। साथ ही बैंड वादन कर लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया और हर कोई ताली बजाने व उनका उत्साह बढ़ाने में पीछे नहीं रहा। उल्लेखनीय है कि सीआरपी महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली से बाइक रैली निकालना शुरू किया है। यह महिला बाइकरों की यह रैली शनिवार को शहर में आई थी। शनिवार को एलएनआईपी में बाइक रैली निकाली गई। इसके बाद रविवार को किले पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आर्म्स ड्रिल की। उनके कदमों से मिलते कदम और कंधो से मिलते कंधे लोगों को आश्चर्यचकित कर रहे थे। साथ ही इतनी अच्छी आर्म्सड्रिल शायद ही लोगों ने देखी हो। वो भी महिलाएं कर रही थी। इसके साथ ही बैंड पर ड्रिल सभी राष्ट्र प्रेम का जोश भर रहा था। कार्यक्रम में स्थानीय बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम को देखने के लिए शहर भर से लोग किले पर जमा हुए हुए थे। कार्यक्रम में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के डीआइजी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, एमएनआइपीई के कुलपति प्रो. विवेक पांडे सहित अन्य
