लोकमातसत्याग्रह/एंड्राइड यूजर बड़ी संख्या में ऐसी एप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे उनके फोन को भारी नुकसान हो सकता है। दरअसल, किसी डेवलपर द्वारा इंटरनेट पर वाट्सएप की तरह ही जीबी वाट्सएप नाम के एप की एपीके फाइल डाल दी गई है। इसे लाखों यूजर अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके हैं और वाट्सएप की जगह इस जीबी वाट्सएप का उपयोग कर रहे हैं। संदेश पढ़ने के बाद ब्लू टिक को छुपाने, स्टेटस को नहीं दर्शाने और तय संपर्क नंबर को आनलाइन होने के बावजूद आफलाइन दिखाने जैसे फीचर होने के कारण जीबी वाट्सएप लोगों को पसंद आ रहा है, लेकिन यह असुरक्षित है।
यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। गूगल अपने सर्वर पर एप को जगह देने के पहले कई तरह की सुरक्षा की जांच करता है। मोबाइल में खतरनाक वायरस आने का है खतरा सायबर विशेषज्ञ चातक वाजपेयी का कहना है कि जीबी वाट्सएप एप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है। इससे आप समझ सकते हैं कि यह कितना खतरनाक हो सकता है। इसका उपयोग ज्यादातर युवा कर रहे हैं। कई युवाओं को पता भी है कि यह नुकसानदायक हो सकता है, लेकिन फिर भी वे मोबाइल में इसे डाउनलोड कर रहे हैं।
इन फीचर्स के कारण जीबी वाट्सएप का होता है यूज
– संदेश देखने पर लगने वाले डबल टिक, ब्लू टिक छिपाने।
– आनलाइन होने के बावजूद किसी खास यूजर को स्वयं को आफलाइन दिखाने के लिए।
– 600 लोगों काे एक साथ ब्राडकास्ट के माध्यम से संदेश भेजने के लिए।
– एक बार में ही एक साथ 90 चित्र भेजने के लिए।
एक ही फोन पर, एक साथ दो वाट्सएप चलाने के लिए।
– वाट्सएप बिजनेस अकाउंट की तरह आटो रिप्लाई संदेश भेजने के लिए।
