लोकमातसत्याग्रह/ग्वालियर विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक योजनाओं में 2600 संपत्तियों को फ्री होल्ड करने की तैयारी की जा रही है। प्राधिकरण द्वारा 20 मार्च से इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ऐसी संपत्तियां, जिनकी वैधानिकता पूरी हो चुकी है। उन्हें शासन के निर्धारित शुल्क मिलने पर फ्री होल्ड कर दिया जाएगा।
24 मार्च तक आयोजित होने वाले यह शिविर शताब्दीपुरम, विनय नगर, आनंद नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, अपना घर, गंगाराम बांदिल समेत अन्य योजना स्थलों के साथ प्राधिकरण के कार्यालय में भी लगेंगे। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि जिन संपत्तियों को फ्री होल्ड किया जाएगा। उनके लीजधारकों को सूचना भेज दी गई है। अभी कुल 8 हजार 905 संपत्तियों को शिविरों के लिए चिन्हित किया गया है। जिनमें 2600 संपत्ति फ्री होल्ड के लिए प्रस्तावित हैं और बाकी लीज रिन्यु आदि की प्रक्रिया से संबंधित हैं।