बाेर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों का विश्वास बढ़ाने थाने-परीक्षा केंद्रों में पहुंचे कलेक्टर-सीईओ

लोकमातसत्याग्रह/पेपर लीक होने की आशंका से छात्र-छात्राएं दूर रहें, उनके प्रश्न पत्र बिल्कुल सुरक्षित हैं। छात्र सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें, उनके प्रश्न पत्र सुरक्षित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का जिम्मा प्रशासन और पुलिस का है। छात्र छात्राओं में यह आत्मविश्वास जगाने के मकसद से शुक्रवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, सीइओ जिला पंचायत अाशीष तिवारी सहित सभी एसडीएम व अमला मैदान में उतर गए। थानों से लेकर परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र कड़ी निगरानी में अधिकारियों के सामने पहुंचे। कुछ केंद्रों पर छात्र-छात्राएं विलंब से पहुंचे, जिनसे कलेक्टर ने बात की और कहा कि परीक्षा के लिए समय पर आएं और चिंता को दूर करके परीक्षा दें।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हो रही हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षाओं का जायजा लेने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह शुक्रवार को केंद्रों पर पहुंचे। जिसमें उन्होंने टकसाल स्कूल और कन्या विद्यालय थाटीपुर में बने परीक्षा केंद्र सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का मुआयना किया। उन्होंने पुलिस थाना इंदरगंज व कंपू में पहुंचकर अपने सामने प्रश्नपत्रों का बाक्स निकलवाकर पूरी गोपनीयता और कड़ी निगरानी के साथ संबंधित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचवाए। इनके अलावा अन्य अधिकारी भी मोर्चा संभाले दिखे। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने मुरार व गोला का मंदिर थाने पहुंचकर प्रश्नपत्र निकलवाए। 26257 छात्रों ने दी परीक्षा शुक्रवार को 10 वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर था, जो 92 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुआ। सभी केंद्रों पर कुल मिलाकर 27221 परीक्षार्थी शामिल होना थे, लेकिन 26257 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। शेष 964 छात्र अनुपस्थित रहे।

छात्र छात्राओं में परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्र के लीक होने को लेकर कोई संदेह न रहे, उनके प्रश्न पत्र पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनमें यह विश्वास जगाने के लिए कलेक्टर से लेकर सभी अधिकारियों ने कड़ी निगरानी की।

अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s