लोकमातसत्याग्रह/मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को मुरैना में पलीता लगाया जा रहा है। यहां की अंबाह थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को लाड़ली बहना योजना का फार्म 50 रुपए में बेचते पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला 16 मार्च को दर्ज किया गया है.
बता दें, कि नगर पालिका परिषद अंबाह को सूचना मिली कि पोरसा रोड पर स्थित राजू बुक सेन्टर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म बेचे जा रहे हैं। यह जानकारी मिलने पर उन्होंने अंबाह थाना पुलिस को सूचित किया। अंबाह थाना पुलिस ने नगर पालिका के योजना शाखा प्रभारी इन्दुवीर शर्मा व एक अन्य व्यक्ति को उस दुकान पर लाड़ली बहना योजना का फार्म लेने भेजा। जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने दुकानदार राजीव गुप्ता ने फार्म देने को कहा तो उसने दो फार्म के 100 रुपए यानि प्रति फार्म 50 रुपए शुल्क ले लिए। इसके बाद वे दोनों वापस लौट आए तथा पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने मौके पर जाकर दुकानदार राजीव गुप्ता को पकड़ लिया।
जिले भर में बेचे जा रहे फार्म
बता दें, कि यह तो केवल एक उदाहरण मात्र है। जिले की अन्य दुकानों पर भी लाड़ली बहना योजना के फार्म बेचे जा रहे हैं, जिससे शासन की छवि जनता में खराब हो रही है।
यहां से लें फार्म
लाड़ली बहना योजना का फार्म नगर पालिका, नगर निगम तथा नगर पंचायत से लिए जा सकते हैं। यह योजना उन विवाहित महिलाओं के लिए हैं जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं। सरकार ने उन्हें आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए हजार रुपए महीना यानि 12 हजार रुपए साल के रुप में आर्थिक रुप से सबल बनाने के लिए यह योजना शुरु की है।
कहते हैं अधिकारी
यह एफआईआर नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा दर्ज कराई गई है जिसमें आरोपी राजीव गुप्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
विवेक शर्मा, उपनिरीक्षक व जांच अधिकारी, अंबाह, मुरैना
