BJP से जुड़े बिल्डर और कैटरर्स के ठिकानों पर छापे:इनकम टैक्स की टीम ने सोते समय मारी रेड; मोबाइल जमा कराए

लोकमातसत्याग्रह/ग्वालियर के जाने-माने बिल्डर और सराफा कारोबारी पारस जैन व सबसे महंगे कैटरर्स बंटी कैटरर्स के घर, ऑफिस और प्रोजेक्ट साइट्स पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। टीम ने एक साथ दोनों जगह छापे मारे। सबसे पहले टीम पारस जैन के मुरार सदर बाजार स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंची। यहां आज तड़के 3 बजे ही घेराबंदी कर दी थी। टीम ने सुबह 4 बजे कार्रवाई शुरू कर दी। इस वक्त घर में लोग सो रहे थे। पारस जैन का परिवार भाजपा और आरएसएस से जुड़ा है।

इंदौर से 15 कार में 30 से ज्यादा अफसर-कर्मचारियों की टीम ग्वालियर पहुंची है। बताया जा रहा है कि टीम एक दिन पहले ही ग्वालियर आ गई थी। कार्रवाई से शहर के सराफा बाजार में हड़कंप मच गया है।

पारस जैन के घर तड़के 3 बजे छापा

ग्वालियर के बड़े कारोबारियों में पारस जैन का नाम शुमार है। वह मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में भी पदाधिकारी रह चुके हैं। सराफा का कारोबार उनका पुश्तैनी व्यवसाय है। पारस ने पिछले कुछ साल में शहर में बिल्डर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। शहर में फिलहाल 10 से 12 जगह उनके टाउनशिप, मल्टी और अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इंदौर से आए इनकम टैक्स अफसरों की टीम ने आज तड़के 3 बजे ही पारस जैन के मुरार सदर बाजार स्थित दुकान, पुश्तैनी मकान, चेतकपुरी और गोला का मंदिर में उनके घर सहित आधार दर्जन प्रोजेक्ट साइट्स को निगरानी में लेकर एक्शन लिया है।

सुबह 4 बजे अफसरों ने पारस जैन के घर की डोर बेल बजाई और बताया कि सभी लोग अपने मोबाइल जमा कर दें, उनके यहां IT (इनकम टैक्स) की रेड पड़ी है। टीम सबसे पहले मुरार स्थित पारस ज्वैलर्स शोरूम पर पहुंची। छानबीन में दस्तावेज मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है।

भाजपा से जुड़ा है पारस जैन का परिवार

पारस जैन का परिवार भाजपा से जुड़ा है। पारस के बड़े भाई विष्णु जैन आरएसएस से जुड़े हैं। विहिप के आयोजनों में व्यवस्थापकों में शामिल रहते हैं। इस कारण कारोबारी के परिवार को भाजपा के नजदीक माना जाता है। शहर के बहुचर्चित भाजपा नेता विष्णु मंगल हत्याकांड में भी पारस जैन का नाम उछला था।

यहां चल रहे हैं प्रोजेक्ट

इस समय कारोबारी पारस जैन के ग्वालियर बायपास पर तुरारी में टाउनशिप का प्रोजेक्ट चल रहा है। इसके अलावा पुरानी छावनी में तीन प्रोजेक्ट, चेतकपुरी में एक प्रोजेक्ट सहित एक दर्जन स्थानों पर प्रोजेक्ट साइट्स चल रही हैं। बेरजा के आगे डरमन पाली में क्रशर खदान होने की भी जानकारी मिली है।

कैटरिंग से कमाया पैसा रियल एस्टेट में लगाया

पिछले कुछ समय में बंटी कैटरर्स ने नाम कमाया है और ग्वालियर के सबसे महंगे कैटरर्स हो गए हैं। बंटी कैटरर्स ने भी हाल ही में काफी पैसा रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट में लगाया है। यही कारण है कि वह इनकम टैक्स के रडार पर आ गए हैं। उनके यहां भी दस्तावेज की छानबीन की जा रही है।

ग्वालियर का सराफा बाजार बंद

मुरार के सदर बाजार में इंदौर से आए इनकम टैक्स के अफसरों ने पारस जैन की फर्म पारस ज्वैलर्स के यहां छापामार कार्रवाई की तो बाजार में हड़कंप मच गया। सुबह 9 बजे तक पूरा सदर बाजार का सराफा खुल जाता था, लेकिन सोमवार को दोपहर तक सभी सराफा दुकानें बंद रहीं। दुकानों के शटर ही व्यापारियों नहीं उठाए हैं।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s