लोकमातसत्याग्रह/ग्वालियर के ड्रीम प्रोजेक्ट नए एयर टर्मिनल का काम 45 प्रतिशत तक पहुंच गया है। नए टर्मिनल के लिए जो फोरलेन रोड बनाई जानी है उसे लिए एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने टेंडर जारी कर दिए हैं। बुधवार को एयरपोर्ट के डायरेक्टर की ओर से कलेक्टर ग्वालियर को पत्र लिखा गया है जिसमें फोरलेन रोड के लिए लगभग चार एकड़ जमीन मांगी गई है,इसे हस्तांतरिक करने के लिए मांग की गई है। वहीं प्रशासन अपने हिस्से की 400 मीटर की रोड बनाएगा। सितंबर 2023 तक एयरपोर्ट का काम पूरा करने का दावा किया गया है। ड्रेनेज सिस्टम के लिए नगर निगम को पैसा भी जारी कर दिया गया है। नए टर्मिनल की रफ्तार को देखते हुए इसका इसी साल शुभारंभ हो सकता है।
यहां यह बता दें कि महाराजपुरा में मौजूदा एयरपोर्ट को एक्सटेंशन दिया जा रहा है जिसमें नया एयर टर्मिनल भवन सहित कार्गो व आवासीय परिसर तैयार किया जा रहा है। सात सौ वाहनों की पार्किंग सहित पार्क भी तैयार किए जा रहे हैं। लगभग पांच सौ करोड़ का नए टर्मिनल का यह प्रोजेक्ट है जिसका कुल 45 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। नए टर्मिनल के लिए केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र की जमीन को अधिग्रहण किया गया जिसपर यह पूरा टर्मिनल बनाया जा रहा है। मौजूदा स्थिति में एयरपोर्ट के लिए पहुंच मार्ग बहुत छोटा है इसलिए फोरलेन किए जाने का प्रस्ताव है।
चार एकड़ जमीन और जाएगी तब बनेगी फोरलेन
नए एयर टर्मिनल पर पहुंचने के लिए फोरलेन रोड रखी जाएगी इसमें आना और जाना सेपरेट होगा। इसके अलावा एयरपोर्ट की इस रोड किसी अन्य तरह के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली में आईजीआई की तर्ज पर पूरा आवागमन रहेगा। पहले चेक प्वाइंट भी होंगे और बड़े वाहनों की क्षमता वाली रोड होगी। आलू केंद्र की चार एकड़ जमीन लेने के बाद फोरलेन तैयार होगी। इसके लिए हाल ही में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र का भ्रमण किया और वैज्ञानिकों से इस विषय पर बात भी की थी।
बजट में भी किया गया है प्रविधान
हाल ही में प्रदेश सरकार के बजट में एयरपोर्ट के आसपास सुविधाएं व इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए जाने को लेकर प्रविधान किया गया है। इसमें पहुंच मार्ग सहित आसपास की सुविधाओं पर फोकस रहेगा जिसमें जिला प्रशासन सहित एजेंसियां अपना अपना काम करेंगी। इसी क्रम में प्रशासन अपने हिस्से की एप्रोच रोड को एजेंसी के माध्यम से तैयार कराएगा।
बुधवार को लिखा पत्र
बुधवार को जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर लगभग चार एकड़ जमीन हस्तांतरित किए जाने को लेकर पत्र लिखा गया है। कुल 45 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और फोरलेन एप्रोच रोड के लिए टेंडर भी हमने कर दिए हैं। ड्रेनेज सिस्टम के लिए नगर निगम को पैसा जारी किया जा चुका है। सितंबर तक काम को पूरा कर लिया जाएगा।
अर्पित अग्रवाल, डायरेक्टर, एयरपोर्ट
