लोकमातसत्याग्रह/ग्वालियर नगर निगम ने अब जलकर जमा नहीं करने वाले बड़े बकाएदारों के खिलाफ एक्शन लेने का मन बना लिया है। निगम ने इन बकायादारों की सूची जारी की है। जल्द ही इन्होंने जलकर जमा नहीं किया तो अब इनका नल कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही जलकर वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। वित्तिय वर्ष 2022-23 का आखिरी महीना चल रहा है और मार्च के आखिरी सप्ताह तक जलकर वसूली पर निकली टीम को टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगम ग्वालियर द्वारा बकाया जलकर जमा करने के लिए अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों के खिलाफ नल कनेक्शन काटने एवं कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही बड़े बकायेदारों के नाम विभिन्न माध्यमों से सार्वजनिक किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। सहायक यंत्री लश्कर पूर्व क्षेत्र महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देशन में निगम के अमले द्वारा अधीक्षण यंत्री जागेश श्रीवास्तव एवं कार्यपालन यंत्री संजय सिंह सोलंकी के नेतृत्व में निरंतर जलकर वसूली की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत प्रतिदिन बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। बड़े बकायदार यदि जलकर की राशि जमा नहीं करते हैं और निर्देश को गंभीरता से नहीं लेते हैं तो उनका नल कनेक्शन कट कर दिया जाएगा और जलकर वसूली के लिए कुर्की का एक्शन लिया जाएगा।
बड़े बकायादारों की सूची
वार्ड 34 सुमन देवधर पर 137220 रुपए, वार्ड 45 लक्ष्मी सिंह पर 101390 रुपए, वार्ड 45 रमेश चन्द्र गुप्ता पर 102346 रुपए, वार्ड 45 रामरतन पर 102810 रुपए, वार्ड 45 भगवानदास बाथम पर 103290 रुपए, वार्ड 45 ज्वाला प्रसाद सना पर 104170 रुपए, वार्ड 45 नरेन्द्र सिंह पर 110202रुपए, वार्ड 46 दुर्गासरन पर 117289 रुपए, वार्ड 46 बालकिशन पर 118649रुपए, वार्ड 46 श्रीलाल चौरसिया पर 119589 रुपए, वार्ड 58 सिम्पल खण्डेलवाल पर 109635 रुपए, वार्ड 58 प्रदीप सूरी पर 109703 रुपए, वार्ड 58 कृष्णा गुप्ता पर 130855 रुपए, वार्ड 58 बालविन्दर कौर पर 138076 रुपए, वार्ड 58 कुमार सिंह पर 138840 रुपए एवं वार्ड 58 में मातालाल जैन – जैन ट्रेंडिंग पर 224356 रुपए का जलकर बकाया है। इनके द्वारा यदि जलकर जमा नहीं किया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अवकाश के दिनों में भी जमा कर सकते हैं जलकर
आमनागरिकों की सुविधा एवं जलकर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा शासकीय अवकाश के दिनों में भी जलकर जमा करने के लिए कैश विन्डों खोली जाएंगी। सभी कैश विन्डों प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेगी। 23 मार्च 2023 को सभी कैश विन्डों खुली रहेगी। बुधवार को जल कर वसूली अभियान के दौरान दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 2 भैंस डेयरी पर जलकर जमा न करने करने पर भैंस जप्त करने की कार्रवाई की जा रही थी इसके पश्चात तत्काल डेयरी संचालकों द्वारा जल कर जमा किया गया। इसके साथ ही मुरार क्षेत्र में चार वाहन धुलाई सेंटर के कनेक्शन काटे गए।
