लोकमातसत्याग्रह/मध्यप्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र ग्वालियर के दक्षिण पूर्व में 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। 10.31 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। ग्वालियर में शुक्रवार सुबह 10.31 बजे अचानक भूकंप के झटके आए हैं। इसकी औपचारिक घोषणा मौसम विभाग ने की है। यह झटके लोगों ने भी महसूस किए और वह घरों से बाहर निकल आए। बुधवार रात को भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए थे। तीन दिन में दूसरी बार भूकंप आने से शहर के लोग दहशत में हैं।
ग्वालियर रीजन हुआ प्रभावित
भारतीय सिस्मोलॉजी विभाग ने अपनी वेबसाइट पर पुष्टि की है कि सुबह 10.31 बजे ग्वालियर रीजन में भूकंप आया है। जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप का प्रभावित एरिया ग्वालियर शहर और उसके आसपास के शहर मुरैना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर बताया जा रहा है।
फूलबाग बस्ती में दहशत में आए लोग
ग्वालियर शहर के फूलबाग पेट्रोल पंप के पीछे बस्ती में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। लोगों का कहना है कि अचानक कंपन होने और बर्तन गिरने के बाद अहसास हुआ कि यह भूकंप है। मोहल्ले के लोग सड़कों पर निकल आए थे। लोग करीब 30 मिनट तक सड़कों पर ही रहे और उसके बाद वापस अपने घरों में गए। फूलबाग बस्ती निवासी ललित कुशवाह का कहना है कि वह सुबह सो रहा था, अचानक उसका पलंग हिला और किचन में बर्तन गिरने लगे। करीब 10 से 20 सेकंड के लिए यह हुआ होगा। यह बात 10.31 बजे के लगभग की ही है। इसके बाद सभी लोग घर से बाहर आ गए।

