लोकमतसत्याग्रह/राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में चार प्रोफेसरों द्वारा यौन उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई को दबाया जा रहा है। यह स्थिति तब है जब राज्य महिला आयोग ने इस मामले में हाल ही में संस्कृति विभाग को चारों दोषी प्रोफेसरों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। संस्कृति विभाग की ओर से न कोई एक्शन लिया जा रहा न ही विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में कोई रुचि नहीं ले रहा है। इस पूरे मामले पर एक बार फिर लीपापोती की तैयारी की जा रही है।
विवि के चार प्रोफेसर सहायक प्राध्यापक डा साजन कुरियन मैथ्यू, मनीष करबड़े, डा संजय सिंह, डा विनोद कटारे छात्रों के यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी पाए गए थे, जिसके बाद से इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। महज डा कटारे को निलंबित कर दिया गया। शेष तीनों विवि में कार्यरत हैं। यहां यह बता दें कि संगीत विवि का यह मामला 2017 का है जब यहां कुलपति लवली शर्मा थीं। इसी दौरान विवि की कई छात्राओं ने शिकायत की थी कि प्रो साजन कुरियन मैथ्यू, मनीष करबड़े, संजय सिंह और डा विनोद कटारे द्वारा यौन उत्पीड़न संबंधी र्दुव्यवहार, गंदे कमेंट, अश्लील टिप्पणी आदि किया जाता है। आंतरिक परिवाद समिति की जांच में सभी आरोप सही पाए गए थे और कार्रवाई की अनुशंसा कर प्रोफेसरों पर कार्रवाई करने के लिए लिखा गया। यह मामला महिला आयोग को भेजे जाने की अनुशंसा भी की गई थी। इस मामले में जब ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो कुछ छात्राओं को फाइन आर्ट कालेज में भेज दिया गया। इस मामले में उस समय तत्कालीन प्रमुख सचिव रहे मनोज श्रीवास्तव ने कमेटी बनाकर जांच कराई थी, जिसकी कार्रवाई को कुलपति डा साहित्य नाहर ने पक्षपात पूर्ण बताया था। इस मामले में डा विनोद कटारे को निलंबित किया गया। इस मामले में छात्राएं पुलिस थाने में भी एफआइआर करा चुकी हैं।
संगीत विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न का मामला
इतने गंभीर आरोप: पूरी कार्रवाई किसने दबाई विश्वविद्यालय जैसे स्थान पर छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में समिति की रिपोर्ट में दोष सिद्व होने के बाद भी प्रोफेसरों को कौन बचा रहा है, यह बड़ा सवाल है। इस मामले में राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेकर संस्कृति विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा इसके बाद भी चुप्पी चौंकाने वाली है। प्रोफेसरों के खिलाफ कार्रवाई का क्या हुआ,यह वर्तमान स्थिति से विवि प्रशासन खुद को अनभिज्ञ बता रहा है।
चार प्रोफेसरों के यौन उत्पीड़न के मामले में रजिस्ट्रार से मैं चर्चा करूंगा, इस मामले में क्या स्थिति है। पूरे मामले को देखने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहने की स्थिति होगी।
डा साहित्य सिंह नाहर, कुलपति राजा मान सिंह संगीत एवं कला विवि
