आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरों से बनाया सुरक्षा घेरा

लोकमातसत्याग्रह/सेफ्टी फर्स्ट कल्चर अब ग्वालियराइट्स में डेवलप हो रहा है। बात घर की सेफ्टी की हो या प्रतिष्ठान या फिर घर के बाहर खुद की सेफ्टी, इसे लेकर ग्वालियराइट्स अब खुद का ही सुरक्षा घेरा मजबूत कर रहे हैं। अभी तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस जिन सीसीटीवी कैमरा का उपयोग सरकारी एजेंसी करती थी, अब वह शहर के धनवानों की पहली पसंद बन रहे हैं। र और प्रतिष्ठान में अब सेफ्टी के लिए पारंपरिक सीसीटीवी कैमरा को छोड़कर हाइटेक सेफ्टी फीचर्स से लैस कैमरे लगवाए जा रहे हैं। यहां बात हो गई घर और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की, इसके बाद घर के बाहर भी शहर के बड़े कारोबारी सुरक्षा के लिए अपनी निजी सिक्योरिटी पर फोकस कर रहे हैं, इसके लिए लाखों रुपये खर्च कर अच्छी फिजिकल फिटनेस वाले सुरक्षा गार्ड हायर कर रहे हैं। यह ट्रेंड अभी शहर के बड़े कारोबारियों में देखा जा रहा है।

हाइटेक सिक्योरिटी कल्चर की तरफ बढ़ रहे हैं ग्वालियराइट्स..

मजबूत फिजिकल फिटनेस और आर्म्स लैस सिक्योरिटी गार्ड का सुरक्षा घेरा शहर के बड़े कारोबारी घर के बाहर भी अपनी खुद की सुरक्षा पर ही भरोसा कर रहे हैं। मजबूत फिजिकल फिटनेस और आर्म्स लैस सिक्योरिटी गार्ड का सुरक्षा घेरा इनके इर्द-गिर्द रहता है। अब रायफल से लैस सिक्योरिटी गार्ड की जगह पिस्टल वाले सिक्योरिटी गार्ड की डिमांड सिक्योरिटी एजेंसी से यह लोग कर रहे हैं।

– शहर के बड़े कारोबारियों की पहली पसंद एआइ लैस सीसीटीवी कैमरा है। इसमें सबसे अपडेट फीचर्स वाला एआइ सीसीटीवी कैमरा जो कारोबारी लगवा रहे हैं, वह है- अलार्मिंग फीचर। इसमें प्रतिष्ठान और घर के दरवाजे बंद होने का समय फीड किया जाता है। जैसे ही यह समय होता है, इसके बाद अगर प्रतिष्ठान में कोई व्यक्ति प्रवेश करता है तो एआइ सीसीटीवी कैमरा उसकी कलर इमेजिंग तुरंत अटैच मेल आइडी, वाट्स एप नंबर पर भेजता है। इसके बाद मोबाइल से लेकर जहां कैमरा लगा है, वहां अलार्म बजने लगता है। जिससे तुरंत पता लग जाता है, कोई व्यक्ति प्रतिष्ठान या घर का दरवाजा बंद होने पर आया है। द्यएआइ सीसीटीवी कैमरा का सबसे खास फीचर है, अब यह कैमरा किसी जानवर के आने पर अलार्म नहीं करता, इसे अपडेट किया जा चुका है। पहले एआइ कैमरा में श्वान या बिल्ली के आने पर भी कैमरा अलार्मिंग करता था। लेकिन यह फीचर अपडेट किया जा चुका है। द्यइसमें प्रतिष्ठान में काम करने वाले कर्मचारी, घर के सदस्यों के फोटो अटैच किए जा सकते हैं। यह मेमोरी में फाेटो सेव रखता है, अगर कोई अपरिचित व्यक्ति आता है तो अलार्म फीचर आन हो जाता है। इससे अपरिचित व्यक्ति निर्धारित समय के बाद प्रवेश नहीं कर सकता।

आटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगवा रहे

शहर के कारोबारी अब एएनपीआर यानी आटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा लगवा रहे हैं, इसकी सबसे बड़ी खासियत है। अगर आप इसे घर में लगवा रहे हैं तो आपकी सभी गाड़ियों के नंबर इसमें फीड रहेंगे, प्रतिष्ठान में काम करने वाले कर्मचारियों के नंबर इसमें फीड किए जा सकते हैं। इसके अलावा कोई गाड़ी प्रवेश करेगी तो इसकी फोटो कैप्चर कर संबंधित को भेज दी जाती है। पुराने सीसीटीवी कैमरे अंधेरे में काम नहीं करते थे। अंधेरे में फुटेज धुंधले आते हैं, लेकिन अब कलर इमेजिंग वाले सीसीटीवी कैमरे आ रहे हैं। रात में भी व्यू बिलकुल स्पष्ट दिखेगा। इसका प्रिंट भी निकाला जा सकता है।

दो से 20 लाख तक खर्च एआइ से लैस सीसीटीवी कैमरा सिस्टम लगता है, इस पर दो लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक खर्च होते हैं। कैमरा भी अलग-अलग क्वालिटी के होते हैं, जैसे-जैसे फीचर्स अपग्रेड होते जाते हैं इनकी कीमत बढ़ती जाती है। मजबूत फिजिकल फिटनैस और वेपन लैस सिक्योरिटी गार्ड का वेतन सामान्य सिक्योरिटी गार्ड की तुलना में अधिक रहता है। एक गार्ड पर 15 से 20 हजार रुपये तक बड़े कारोबारी खर्च करते हैं।

आन डिमांड बुलट प्रूफ जैकेट कुछ कारोबारी बुलट प्रूफ जैकेट भी पहनते हैं, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं करते। यह आन डिमांड मंगवाई जाती हैं, शहर में इसकी मैन्युफैक्चरिंग नहीं है। कारोबारी इंदौर, पंजाब और दिल्ली से बुलट प्रूफ जैकेट मंगवाते हैं। यह ट्रेंड पहले नहीं था। लेकिन अब यह सेफ्टी कल्चर का हिस्सा बन रहा है।

एआइ सीसीटीवी कैमरा और एएनपीआर कैमरा अब कंपनी से लेकर घरों तक में लग रहे हैं। रोज कंपनियां नए फीचर्स एड कर रही हैं, जो लोगों को मजबूत सुरक्षा दे सकें।

आकाश अग्रवाल, संचालक, आकाश इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन

मैं आफिस से लेकर घर और गाड़ी तक में सेफ्टी पर फोकस करता हूं। एआइ कैमरा, बायोमैट्रिक एंट्री और सुरक्षा गार्ड भी रखता हूं, क्योंकि सुरक्षा बहुत जरूरी है। खुद की सुरक्षा खुद के ही हाथ है। हालांकि मुझे सरकारी सुरक्षा गार्ड भी मिले हैं, लेकिन मैं अपने निजी गार्ड भी रखता हूं। प्रवेश अग्रवाल चेयरमैन, सौम्या ग्रुप

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s