टोल दरें 7% तक बढ़ेंगी, इंदौर आना जाना 30; ग्वालियर 80 महंगा

लोकमातसत्याग्रह/भोपाल से इंदौर जाना है तो कार, जीप वालों को अब टोल पर 15 रुपए ज्यादा देने होंगे, यानी आने-जाने के 30 रुपए। इसी तरह ग्वालियर के 80 रुपए ज्यादा देने होंगे। दरअसल, 1 अप्रैल से एमपीआरडीसी की सड़कों पर टोल की दरें 7 फीसदी बढ़ रही है। अभी तक भोपाल से देवास के बीच तीन टोल पर 137 रुपए देना पड़ रहे थे। बढ़ी हुई दर के हिसाब से अब 147 रुपए देना होंगे। इसमें 5 रुपए की बढ़ी हुई राशि इंदौर बायपास टोल की भी शामिल होगी, जो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधीन होगी। इस तरह 30 रुपए ज्यादा देने होंगे।

मप्र सड़क विकास निगम की सड़कों पर टोल में सीधे 7 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में वृद्धि मूल्य सूचकांक यानी महंगाई बढ़ने के हिसाब से 2 से 5 फीसदी तक होगी। मप्र सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) की जिन सड़कों पर टोल बढ़ने जा रहा है, उनमें भोपाल-देवास, लेबड़-जावरा, जावरा-नयागांव, मंदसौर-सीतामऊ, मटकुली- तामिया, बड़वानी-अलीराजपुर की सड़कें शामिल हैं। शेष | पेज 10 पर इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग की चार सड़कें ग्वालियर-भिंड-इटावा, रीवा-हनुमना, हनुमना-चाकघाट, राजगढ़ ब्यावरा एमपी – राजस्थान बार्डर सड़क मार्ग हैं। इसके अलावा उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश में आने वाली चैक पोस्ट की सड़कों पर भी टोल 7 फीसदी बढ़ेगा।

भोपाल से ग्वालियर आने जाने में 80 रुपए रुपए ज्यादा

– भोपाल से ग्वालियर जाने में एनएचएआई के पांच टोल हैं। इन पर अभी एक्सयूवी लग्जरी कार का 600 रुपए टोल लगता है। 1 अप्रैल से टोल दरों में हो रही बढ़ोतरी से 40 रुपए रुपए ज्यादा देने होंगे यानी अब 640 रुपए टोल के लगेंगे। आने जाने में यह राशि 1280रुपए होगी। इसी तरह भोपाल से जबलपुर के बीच चार टोल आते हैं जिन पर 320 रुपए लगते हैं, अब 16 रुपए ज्यादा लगेंगे। यानी 336 रुपए लगेंगे। आने जाने में यह राशि 672 रुपए होगी। इसी तरह सागर जाने में टोल के 115 रुपए लगते हैं, अब 122 रुपए लगेंगे। आने जाने में 244 रुपए लगेंगे।

मप्र में प्रवेश करने पर देना होगा 7 फीसदी टोल की ज्यादा राशि

मप्र की सीमा में जैसे ही 19 चैक पोस्ट से राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ से एंट्री होगी। इस दौरान टोल टैक्स 7 फीसदी ज्यादा देना होगा। यह राशि वाहनों की कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग 15 रुपए से लेकर 200 रुपए तक होगी। इन सभी चैक पोस्ट पर मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम (एमपीआरडीसी) के टोल हैं।

इन सड़कों पर टोल में 2-5 %तक की वृद्धि

भोपाल से गुजरने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग भोपाल-जबलपुर, ओबेदुल्लागंज-नागपुर, भोपाल- रायसेन-सागर रोड पर टोल में 2 से 5 फीसदी तक की वृद्धि होगी। यह वृद्धि मूल्य सूचकांक (प्राइज इंडेक्स) बढ़ने के अनुसार हैं। यानी भोपाल से रायसेन होते हुए सागर जाने पर कार वालों को 2 से 5 रुपए तक ज्यादा देने होंगे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s