अहमदाबाद से IPL 2023 का आगाज:नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से पब्लिक एंट्री, रात 2:30 बजे तक चलेगी मेट्रो

लोकमातसत्याग्रह/अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने जा रही है। आज शाम से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ओपनिंग मैच होना है। मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं, ऐसे में 1.15 लाख दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा होगा।

दोपहर 3:30 बजे से दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री शुरू हो जाएगी। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, कटरीना कैफ और गायक अरिजीत सिंह परफॉर्म करेंगे। आज उद्घाटन समारोह के दौरान आसमान में आईपीएल 2023 कप बनाने के लिए करीब 1500 ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।

हर 12 मिनट पर मिलेगी मेट्रो
आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के पहले मैच के लिए दर्शकों को स्टेडियम से लाने-ले जाने के लिए मेट्रो रात 2.30 बजे तक चलेगी। वहीं, बीआरटीएस की 74 बसें रात 12 बजे तक और एएमटीएस की 91 बसें रात 1:30 बजे तक चलेंगी। इसके अलावा हर 12 मिनट में मेट्रो उपलब्ध रहेगी।

45 रात तक नरोडा रूट पर 21 अतिरिक्त बसें चलेंगी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचने वाली करीब सवा लाख लोगों की भीड़ को मैनेज करने के लिए महानगरपालिका ने बीआरटीएसके एलडी रोड से नरोडा रूट तक के लिए 45 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। ये बसें रात 2 बजे तक ऑपरेट होंगी। इसके अलावा एएमटीएस के 10 रूटों की सामान्य 66 बसों के अलावा अन्य 5 बसें वासणा, मणिनगर, ओधव, सीटीएम, थलतेज सहित क्षेत्रों से भी चलाई जाएंगी।

जनपथ टी से मोटेरा मार्ग दोपहर 2 बजे से वाहनों के लिए बंद
जनपथ से मोटेरा मार्ग आज दोपहर 2 बजे से वाहन चालकों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान वाहन चालक जनपथ से विसत ओएनजीसी के जरिए तपोवन सर्किल होते हुए आवागमन कर सकेंगे।

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, मंदाना समेत कई सितारे परफॉर्म करेंगे
शाम 6.00 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल-16 की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसमें मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना समेत कई सितारे परफॉर्म करेंगे। कई बॉलीवुड सितारे गुरुवार की शाम ही अहमदाबाद पहुंच गए थे। वहीं, कई आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे हैं।

टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए खास प्लान
आईपीएल मैच के टिकटों की कालाबाजारी भी हो रही है। टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर की ओर से एक विशेष नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें कोई भी व्यक्ति आईपीएल मैच के
टिकटों को कीमत से अधिक कीमत पर बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ गुजरात पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 131 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह नोटिफिकेशन आज से 16 मई 2023 तक लागू रहेगा।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s