75% शराब दुकानें पुरानी ही रहेंगी, शेष के लिए 10 को लाटरी
लोकमतसत्याग्रह/ प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति के तहत ग्वालियर में शराब दुकानों के निष्पादन की प्रक्रिया का पहला चरण शुक्रवार को पूरा कर लिया गया। जिले में 75 प्रतिशत शराब दुकानें पुरानी ही रहेंगी, इनका 10 प्रतिशत अधिक डयूटी शुल्क पर नवीनीकरण कर दिया गया। कुल 45 समूहों में से 36 समूह इस नवीनीकरण में शामिल हो गए और शेष 25 प्रतिशत दुकानों के लिए … Continue reading 75% शराब दुकानें पुरानी ही रहेंगी, शेष के लिए 10 को लाटरी

