लोकमत सत्याग्रह/शहर में बार-बार यातायात नियम तोड़ने और ई-चालान न भरने वाले चालकों का बचना अब मुश्किल होगा। ई-चालान भरवाने के लिए यातायात पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के दरवाजे पर दस्तक देनी शुरू कर दी है। साथ ही थानावार इनकी सूची तैयार कराई जा रही है। यातायात अमला संबंधित थाने की पुलिस का सहयोग भी लेगा। यह कार्रवाई उन वाहन चालकों पर होगी, जो 5 बार से ज्यादा यातायात नियम तोड़ चुके हैं, लेकिन एक बार भी ई-चालान भरने नहीं पहुंचे हैं।
शहर में स्मार्ट सिटी की ओर से लगाए गए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से यातायात पुलिस को अब तक 326 ई-चालान ऐसे ही चालकों के मिले हैं। घर-घर जाकर 87 चालकों से ई-चालान भरवाने के साथ उनसे 51250 समन शुल्क वसूल किया जा चुका है। करीब एक महीने पहले पुलिस अधिकारियों और स्मार्ट सिटी अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी थी कि ई-चालान (5 बार से अधिक नियम तोड़ने वाले चालक) से समन शुल्क यातायात अमला घर-घर जाकर वसूल करेगा। इसके बाद कंट्रोल कमांड सेंटर पर यातायात अमले की ड्यूटी भी लगाई गई है।
क्षेत्र के हिसाब से कार्रवाई का दिन भी तय
ई-चालान भरवाने को लेकर यातायात पुलिस ने क्षेत्र के हिसाब से दिन भी तय किया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि संबंधित क्षेत्र में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहते हैं। लिहाजा लोग आसानी से घर पर मिल सकेंगे। लश्कर क्षेत्र में मंगलवार का दिन रखा गया है। यहां व्यापारिक प्रतिष्ठान इसी दिन बंद रहते हैं। वहीं मुरार और ग्वालियर के लिए रविवार का दिन तय किया गया है।
सबसे ज्यादा सिग्नल तोड़ने वाले
यातायात पुलिस के मुताबिक शहर में सबसे ज्यादा ई-चालान सिग्नल जंप करने वालों के हैं। इनकी संख्या 75 फीसदी से भी अधिक है। वहीं हेलमेट न लगाने वाले और ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले चालक 3 से 5 फीसदी के बीच हैं। इसके अलावा सीट बेल्ट न बांधना सहित अन्य कारणों के ई-चालान शामिल हैं।
87 ई–चालान वसूले हैं
“घर–घर जाकर चालान भरवाने की शुरुआत अमले ने कर दी है। अब तक 87 वाहन चालकों से चालान भरवाए जा चुके हैं। आगे कार्रवाई और तेज की जाएगी।“
–नरेश अन्नोटिया, डीएसपी ट्रैफिक
थानेवार सूची होगी तैयार
“ई–चालान भरवाने के लिए थानावार सूची तैयार कराई जाएगी। इसमें संबंधित थाने का भी स्टाफ यातायात अमले के साथ जाएगा। इस तरह ई–चालान भरवाने के मामलों में तेजी आएगी।“
–ऋषिकेश मीणा, एएसपी ट्रैफिक
मोडीफाई साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न वाली 100 बुलट पकड़ी, 30 जब्त
रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने शहर में बुलट बाइक में मोडीफाई साइलेंसर व प्रेशर हॉर्न लगाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। लश्कर, मुरार, हजीरा पर डीएसपी नरेश अन्नोटिया, विक्रम कनपुरिया, बैजनाथ प्रजापति, अभिषेक रघिवंशी, हिमांशु तिवारी, प्रमोद साहू की टीम ने बुलट बाइक को रोककर परीक्षण कर कार्रवाई की।
गोली की आवाज निकालने वाले साइलेंसर व बिना दस्तावेज वाली 35 बाइकों को पुलिस ने जब्त कर थानों पर रखवा दिया। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने अधिकारियों को मोबाइल फोन अटैंड न करने के निर्देश दिए थे। कार्रवाई के दौरान अफसरों के मोबाइल में 100 से 200 तक कॉल पहुंचे। दिनभर में एक लाख 200 रु. जुर्माना वसूला गया।
