सीएसपी की पिस्टल से ड्राइवर ने खुद को मारी गोली, घायल

लोकमत सत्याग्रह/महाराजपुरा सर्किल के सीएसपी रवि भदौरिया के ड्राइवर ने सीएसपी की ही पिस्टल से उन्हीं के घर के बाहर सरकारी गाड़ी में खुद को गोली मार ली। उसने पिस्टल ठोड़ी पर रखकर ट्रिगर दबा दिया। जिससे गोली उसके सिर को चीरती हुई गाड़ी की छत में जा लगी। इसके बाद छत को फाड़कर गोली आर पार हो गई। गोली लगने के बाद ड्राइवर ही लहूलुहान हालत में सीएसपी के घर के दरवाजे पर पहुंचा, उसने घर की घंटी भी बजाई। जब सीएसपी और उनके स्वजन बाहर निकले तब उसे देखकर घबरा गए।

सीएसपी खुद ही अस्पताल लेकर भागे। उसे जेएएच के ट्रामा सेंटर के आपरेशन थिएटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसने खुद को गोली क्यों मारी अभी तक यह कहानी स्पष्ट नहीं हो सकी है। सीएसपी  रवि भदौरिया सिरोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीबी सिटी हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं। होमगार्ड सैनिक केंद्र सिंह उनका ड्राइवर है। रविवार को सीएसपी ड्यूटी से लौटे। इसके बाद वह निजी गाड़ी से किसी काम से गए थे। कुछ देर बाद वह घर आ गए। उनका ड्राइवर सरकारी गाड़ी में बैठा था। सीएसपी की सरकारी गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। होमगार्ड सैनिक केंद्र सिंह ड्राइविंग सीट पर ही बैठा था। सीएसपी की पिस्टल गाड़ी में ही रखी थी। इसी पिस्टल से उसने खुद को गोली मार ली। घायलावस्था में सीएसपी उसे तुरंत अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल में जब उसे भर्ती कराया गया तो बात कर रहा था। फिर उसे आपरेशन थिएटर ले जाया गया। डाक्टरों का कहना है उसका ब्रेन बच गया है, लेकिन गोली लगने से उसके अत्यधिक ब्लीडिंग हुई है। अभी हालत गंभीर है।

होमगार्ड सैनिक केंद्र सिंह के बारे में बताया गया है कि मुरार क्षेत्र का रहने वाला है। लंबे समय से ड्राइवरी कर रहा है। उसकी शादी को कई साल हो चुके हैं, लेकिन उसके अभी बच्चे नहीं है।

सीएसपी के ड्राइवर ने पिस्टल से गोली मारी है। फिर उसने इनके घर की घंटी भी बजाई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने खुद को गोली क्यों मारी है पता नहीं लग सकता है।

राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s