बार में रामायण के रीमिक्स पर डांस का वीडियो वायरल:पुलिस ने खुद FIR की; नोएडा के मॉल में बने बार का को-ओनर, मैनेजर गिरफ्तार

लोकमतसत्याग्रह/नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में बने लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स रेस्टो-बार का वीडियो सामने आया, जिसमें एक ड्रिंक्स पार्टी में म्यूजिक के साथ रामानंद सागर के टीवी शो रामायण की क्लिप को रीमिक्स करके चलाया जा रहा था।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नोएडा पुलिस ने इस मामले में खुद ही FIR दर्ज की। इसके बाद पुलिस ने गार्डन गैलेरिया के लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स बार के को-ओनर और उसके मैनेजर को अरेस्ट कर लिया।

श्रीरामरावण युद्ध के सीन को किया रीमिक्स
जो वीडियो वायरल हुआ उसमें कुछ लोग नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। इनके पीछे बड़ी स्क्रीन पर रामायण शो का श्रीराम-रावण युद्ध का सीन दिखाई देता है। बाद में दोनों के डायलॉग्स को फॉरवर्ड-बैकवर्ड करके चलाया गया, साथ ही फास्ट म्यूजिक भी बजता रहा।

DCP नोएडा शक्ति अवस्थी के मुताबिक मामले पर एक्शन लेते हुए सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई। इसके बाद को-ओनर माणक अग्रवाल और मैनेजर अभिषेक सोनी को अरेस्ट कर लिया है, जबकि डीजे इस समय चेन्नई में है।

तीनों पर IPC की धारा 153 A (सद्भाव बिगाड़ने वाले काम या सार्वजनिक शांति भंग करने की संभावना) और 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत केस दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया था नोए​​​​​​डा पुलिस को टैग
वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर करते हुए एक यूजर ने यूपी पुलिस के साथ-साथ नोएडा पुलिस को भी टैग किया। साथ ही लिखा कि इस वीडियो को नोएडा में सरेआम चलाया जा रहा है और हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है। इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा अगर तोड़फोड़ होती है, तो इसके लिए वे (रेस्टो-बार) ही जिम्मेदार होंगे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s